शिविर

जनसमस्या निवारण शिविर में मिले 170 आवेदन… 111 आवेदनों का किया गया तत्काल निराकरण


रायगढ़। सोमवार को राजीव नगर दुग्ध डेयरी सामुदायिक भवन में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में 170 आवेदन निगम प्रशासन को प्राप्त हुए। इसमें से 111 आवेदन का मौके पर ही निराकरण किया गया।
निगम क्षेत्र के निवासियों के लिए राशन कार्ड, पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, संपत्ति कर, जल कर, आयुष्मान कार्ड सहित उनकी मांग और शिकायत पर त्वरित निराकरण मिल सके, इसके लिए शासन के निर्देशानुसार सभी वार्डों के लिए 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा जाएगा। सोमवार को राजीव नगर दुग्ध डेयरी स्थित सामुदायिक भवन में वार्ड क्रमांक 01, ओ, 03, 39 एवं 40 के लिए जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन हुआ। शिविर सुबह 10 से शुरू हुआ। शिविर में संबंधित वार्डों के कुल 170 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें 147 मांग के और 23 आवेदन शिकायत के थे। शिविर में ज्यादातर आवेदन मांग के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के 30, छोटे मोटे निर्माण, रिपेयरिंग के निगम पी डब्लू डी से संबंधित 14, राशन कार्ड के 49, आवास योजना के 10, श्रम विभाग के 10 एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के 12 आवेदन प्राप्त हुए, जिसका मौके पर ही तत्काल निराकरण किया गया। इस्तरः कुल मांग के 147 और शिकायत के 23 आवेदन मिले, जिसमें से 111 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। इसीतरह 59 आवेदनों पर निराकरण की स्थिति प्रक्रियाधीन है। निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी द्वारा शिविर के बाद प्राप्त आवेदनों की प्रतिदिवस समीक्षा की जा रही है। संबंधित विभाग प्रमुख को आवेदनों पर शीघ्र निराकरण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। शिविर में पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण, निगम एवं अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी, वार्डवासी उपस्थित थे।

6 अगस्त को पतरा पाली आशा द होप में आयोजित होगा शिविर


06 अगस्त 2024 दिन बुधवार को पतरा पाली आशा द होप सेंटर में वार्ड क्रमांक 43, 44, 45, 46 के लिए जनसमस्या शिविर का आयोजन होगा। शिविर में वार्डवासी नल कनेक्शन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, स्वरोजगार के प्रकरण, नलों में पानी नहीं आना, नालियों की सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन, टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत, सड़कों के गड्ढे पटना, स्ट्रीट लाइट के मरकरी, बल्ब, ट्यूब का बंद रहना, संपत्तिकर व अन्य करों की वसूली,आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना, पीएम स्व निधि योजना, आधार कार्ड अपडेट, विवाह पंजीयन से संबंधित आवेदन कर सकते हैं। शिविर में महिला एवं बाल विकास, नजूल विभाग, खाद्य विभाग एवं जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए जा रहे हैं, जिससे निःशुल्क बी पी, शुगर, डेंगू की जांच सहित मौसमी बीमारियों का इलाज की सुविधा मिल रही है।

Latest news
सीएमएचओ डॉ.जगत ने सीएचसी लैलूंगा में स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा,आईपीडी मरीजों के आयुष्मान कार्... पद्म पुरस्कार 2026 के लिए 31 जुलाई तक मंगाए गए ऑनलाइन आवेदन चांदनी चौक की दो दुकानें सील, निगम की टीम द्वारा की जा रही है लगातार कार्रवाई सर्व मुस्लिम समाज द्वारा सम्मान समारोह तथा कैरियर काउंसलिंग का प्रोग्राम आयोजित ,जनप्रतिनिधियों का ह... अवैध रेत और कबाड़ परिवहन पर पूंजीपथरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार वाहन जब्त, आरोपी गिरफ्तार,22 टन अव... आरक्षण ,संविधान एवं डॉ अंबेडकर विरोधी इतिहास रहा है कांग्रेस का - विजय अग्रवाल छेड़खानी की शिकायत पर महिला थाना ने की त्वरित कार्रवाई, लोइंग निवासी आरोपी रामकुमार भगत को गिरफ्तार ... खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा नई रेलवे लाईन के अभिसरण में आने वाले ग्रामों में भूमि की खरीदी बिक्री पर त... सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का करें गुणवत्ता पूर्ण निराकरण: कलेक्टर कार्तिकेया गोयल,समय-सीमा बै... बैसाखी के सहारे जनदर्शन में पहुंचे जगमोहन का मौके पर बना आयुष्मान कार्ड, बनेगा मेडिकल सर्टिफिकेट, हो...