बायंग में नवमतदाता सम्मेलन संपन्न
बायंग में नवमतदाता सम्मेलन संपन्न छ.ग.प्रदेश में विधानसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद राष्ट्र को परम वैभव की शिखर पर पहुंचाने वाली पार्टी भाजपा ने आगामी अप्रैल 2024 में होने वाली लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस लीं।
इसी परिप्रेक्ष्य में भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के निर्देशानुसार पूरे राष्ट्र में नमो नवमतदाता सम्मेलन होना हैं इसी आधार पर छ.ग.भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने पूरे छ ग में 25 जनवरी को नमो मतदाता सम्मेलन का आव्हान किया हैं।
रायगढ़ । भाजयुमो जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक एवं विधानसभा प्रभारी मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन में पूरे रायगढ़ जिले खरसिया विधानसभा के तीन मंडल चपले मंडल, सूपा मण्डल, पश्चिम मंडल के कार्यक्रम बायंग में सैकड़ो की संख्या में नव मतदाता उपस्थित हुए इसमें युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की भी भूमिका महत्वपूर्ण रही नव मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम के प्रभारी रहे एवं विधानसभा प्रभारी श्री जगन्नाथ प्रधान जी सह प्रभारी पवन पटेल जी के नेतृत्व में एवं तीनों मंडल की युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्रीचंद रावलानी जी, (वरिष्ठ भाजपा नेता ) जयप्रकाश पटेल जी( जिला भाजपा उपाध्यक्ष) सनत नायक जी ( किसान मोर्चा मोर्चा महामंत्री जिला रायगढ़ ) लोचन पटेल जी (अध्यक्ष भाजपा मंडल पश्चिम) पुरुषोत्तम पटेल जी (मंडल अध्यक्ष चपले ) अर्जुन डसेन जी, धनुर्जय चौधरी, हरिशंकर चौधरी,दिनेश पटेल,जी विष्णु पटेल जी, गजेंद्र यादव, प्रदीप पटेल, लकेश्वर चौहान,एवं वरिष्ठ जनों भाजपा एवं युवामोर्चा के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में नवमतदाता सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ