संस्कार की स्काउट टीम पहली बार 26 जनवरी परेड में
व्यक्तित्व विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं हम=रामचंद्र शर्मा
संस्कार की स्काउट टीम पहली बार 26 जनवरी परेड में
व्यक्तित्व विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं हम=रामचंद्र शर्मा
रायगढ़। जिले की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल शिक्षा के साथ साथ व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम के लिए भी प्रसिद्ध है। इसी क्रम में संस्कार पब्लिक स्कूल एक नई शुरुआत करने जा रही है जिसमें उनके विद्यार्थी 26 जनवरी परेड में स्काउट के जरिए शामिल होने जा रहे हैं। इस स्काउट टीम का नेतृत्व कर रहे है कक्षा 9 वीं के नेक चौधरी।
प्राचार्या श्रीमति रश्मि शर्मा ने बताया कि संस्कार पब्लिक स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा एनसीसी के डिग्री कॉलेज के सीनियर अंडर ऑफिसर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली की 26 जनवरी परेड में शामिल होने का गौरव हासिल किया हुआ है। साथ ही स्काउट गाइड के जि़ला प्रमुख विकास तिवारी और सहायक रामाधार चौधरी का भी मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। रामचंद्र शर्मा ने बताया कि ऐसी गतिविधियों में शामिल होने से बच्चों में देशभक्ति और सेवा का जज्बा पैदा होता है। आने वाले समय में एनसीसी भी संस्कार पब्लिक स्कूल की गतिविधियों में शामिल किया जाएगा जिसके लिए आवेदन कर दिया गया है।