बूचड़खाना ले जा रहे 8 मवेशियों को तमनार पुलिस ने कराया मुक्त, मवेशी तस्करों पर पशुक्रूरता का अपराध दर्ज…..
बूचड़खाना ले जा रहे 8 मवेशियों को तमनार पुलिस ने कराया मुक्त, मवेशी तस्करों पर पशुक्रूरता का अपराध दर्ज…..
रायगढ़ । कल दिनांक 26-27/01/2024 की रात्रि तमनार पुलिस द्वारा गस्त दौरान हमीरपुर बार्डर के पास मेन रोड पर एक पिकअप वाहन में कृषक मवेशियों को बेरहमी पूर्वक ठूंस-ठूंस कर वाहन में भरकर बूचड़खाने ले जा रहे वाहन को रोक कर वाहन में रखे मवेशियों को मुक्त कराया गया है । जानकारी के मुताबिक कल रात रायगढ़ से पालीघाट होकर ओड़िसा की ओर तेज रफ्तार में जा रही पिकअप वाहन को तमनार गस्त पार्टी द्वारा मार्ग में रोकने का प्रयास किया गया । पुलिस की जांच देखकर वाहन बैठे दो व्यक्ति गाडी रोकते ही वाहन का गेट खोल कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये । पुलिस टीम ने पिकअप वाहन OD 14 N-4473 में प्लास्टिक रस्सी से बांधे 08 मवेशियों को मुक्त कर उनके चारा पानी की व्यवस्था के लिए ग्राम बासनपाली के गोठान में रखवाया गया है । पिकअप वाहन OD 14 N-4473 के चालक व अन्य अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 4, 6, 10, 11 छत्तीसगढ़ कृषक परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।