पुसौर में कुष्ठ जन जागरूकता अभियान का हुआ शुभारंभ
पुसौर में कुष्ठ जन जागरूकता अभियान का हुआ शुभारंभ
रायगढ़, 30 जनवरी 2024/ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि आज 30 जनवरी को नगर पंचायत पुसौर में अध्यक्ष नगर पंचायत पुसौर श्री रितेश थवाईत के द्वारा महात्मा गांधी चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर कुष्ठ जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। कुष्ठ जनजागरूकता अभियान पखवाड़ा 13 फरवरी तक चलेगा। इस अवसर पर कुष्ठ चिकित्सा सहायक श्री एम.एम.पटनायक द्वारा समस्त ग्रामवासियों को समाज में फैले कुष्ठ के प्रति भ्रांतियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए इसे दूर करते हुए जनमानस को समाज में छिपे कुष्ठ मरीजों की जांच खोज में सहयोग कर एक कुष्ठ मुक्त समाज निर्माण में करने हेतु अपील की। खण्ड चिकित्सा अधिकारी श्री चंद्रवंशी इस कार्य में सहयोग की अपील की ताकि विकासखण्ड पुसौर को कुष्ठ मुक्त किया जा सके। इस अवसर पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर समाज सेवी श्री दधिवामान साव, श्री किशोर कसेर, पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत पुसौर, श्री मोहित सतपथी, उपाध्यक्ष, श्री घनश्याम पटेल एवं अन्य पार्षदगण, डॉ.विनोद नायक, शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ.दिनेश कुमार नायक, चिकित्सा अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के स्टॉफ उपस्थित रहे।