Uncategorized

प्रशासन और पुलिस फील्ड में बेहतर तालमेल के साथ करें काम – कलेक्टर गोयल

प्रशासन और पुलिस फील्ड में बेहतर तालमेल के साथ करें काम-कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल

लॉ एंड ऑर्डर पर कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार ने ली संयुक्त बैठक

रायगढ़, 9 जनवरी 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर जिले में लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था की समीक्षा की। कलेक्टर श्री गोयल ने बैठक में कहा कि फील्ड में प्रशासन और पुलिस के बीच बेहतर तालमेल के साथ काम करते दिखें और कानून व्यवस्था में कसावट लाएं। लॉ एंड ऑर्डर भंग करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए। जिले वासियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
कलेक्टर श्री गोयल ने सभी अनुभाग के एसडीएम और पुलिस अधिकारियों से वहां लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े मसलों पर विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि रायगढ़ एक औद्योगिक जिला है। यहां लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े कई मामले सामने आते हैं। जिसे नियंत्रित करने के लिए प्रशासन और पुलिस की टीमों को सतर्कता और मुस्तैदी से काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। छेडख़ानी जैसी घटनाएं बिलकुल नही होनी चाहिए, शिकायत पर तत्काल सख्त कार्यवाही करें। कानून व्यव्स्था भंग करने वालों को चिन्हांकित कर उन पर निगरानी रखें और जरूरत पडऩे पर कड़ी कार्यवाही करें। धान खरीदी के मद्देनजर कलेक्टर श्री गोयल ने निर्देश देते हुए कहा कि खरीदी में 15 दिन शेष हैं। अवैध धान आवक की संभावना होती है, इसे रोकने कड़ी चौकसी जरूरी है, अत: बॉर्डर इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस अधिकारियों के जिम्मे होती है। अत: वे और उनकी पूरी टीम आपसी समन्वय से काम करेंगे तो उसके बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार ने अधिकारियों से कहा कि जिले में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने प्रशासन और पुलिस के अधिकारी साझा सूचना तंत्र के साथ काम करेंगे तो बेहतर परिणाम हासिल होंगे। उन्होंने कानून व्यवस्था से जुड़े मामले और उनसे निपटने की रणनीति बनाने में आपसी समन्वय के साथ काम करने की बात कही। उन्होंने धान खरीदी को लेकर विशेष निगरानी और अवैध शराब निर्माण और विक्रय पर आबकारी विभाग के साथ मिलकर कार्यवाही करने की बात कही। इस दौरान शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नगर निगम के साथ मिलकर अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह पुन: लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े मामलों की समीक्षा की जायेगी।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव, अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय, नगर निगम आयुक्त श्री सुनील चंद्रवंशी, एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा, एसडीएम रायगढ़ श्री गगन शर्मा, एसडीएम खरसिया श्री रोहित सिंह, डीएसपी श्रीमती निकिता तिवारी सहित अन्य अनुभागों के एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक में शामिल हुए।

Latest news
 जामगांव रेल्वे ट्रैक पर मिले युवक के शव मामले में अवैध संबंध के कारण हत्या का खुलासा, साथी ड्रायवर ... रायगढ़ पुलिस की म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराने वाले इंटर स्टेट गैंग पर बड़ी कार्यवाही,पश्चिम बंगाल में रे... अवैध शराब पर कार्यवाही: चक्रधरनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ तीन गिरफ्तार, 52 ली... हर्बल गुलाल विक्रय कर स्व-सहायता समूह की महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्त,एडीएम सुश्री संतन देवी ज... होली से पहले उपद्रवियों पर शिकंजा, जूटमिल पुलिस ने तलवार लहराने वाले युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल होली पर बदमाशों की खैर नहीं, जुटमिल पुलिस ने तीन आदतन अपराधियों को भेजा जेल जिंदल फाउण्डेशन जेपीएल तमनार द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 का आयोजन ,स्त्री पृथ्वी के ह्रदय पर... एसपी - कलेक्टर को जिला क्रिकेट ने दी सीसीपीएल की जानकारी,स्टेट क्रिकेट संघ का गिफ्ट दिया भेंट गर्मी के मौसम में निर्बाध पेयजल आपूर्ति के लिए रखें पर्याप्त व्यवस्था, कलेक्टर गोयल ने अधिकारियों को... रायगढ़ जिले में नवीन महिला थाना का शुभारंभ, महिला सुरक्षा को मिलेगी मजबूती