Uncategorized

संस्कार स्कूल में प्री प्राइमरी के बच्चों ने खेलकूद में दिखाया जौहर

संस्कार स्कूल में प्री प्राइमरी के बच्चों ने खेलकूद में दिखाया जौहर

एनुवल स्पोट्र्स सेलिब्रेशन में बच्चों के साथ माताओं ने भी लगाई दौड़

पहने मैडल, तो खिल उठे नन्हे-मुन्ने बच्चों के चेहरे

रायगढ़। शहर की प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल में प्री प्राइमरी के बच्चों के लिए अनुवल स्पोट्स सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के साथ उनकी माताओं ने भी उत्साह से हिस्सा लिया। जब नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ उनकी माताओं ने भी दौड़ लगाई तो पूरा स्कूल परिसर तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। स्कूल प्रबंधन व छात्रों के परिवार ने मिलकर स्पोट्र्स का खूब आनंद उठाया।

संस्कार स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षणिक, सांस्कृतिक, सामाजिक के साथ खेलकूद की गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। स्कूल में लगातार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसमें स्टूडेंट्स उत्साह से हिस्सा लेते हैं। उनके साथ बच्चों के अभिभावकों को भी इन कार्यक्रमों में शामिल किया जाता है, ताकि स्कूल प्रबंधन व अभिभावकों के बीच प्रगाढ़ संबंध बना रहे। इसका सकारात्मक परिणाम भी आता है। अभिभावक भी अपने बच्चों की किसी भी समस्या को स्कूल प्रबंधन के समक्ष रख सकता है। इसी कड़ी में स्कूल में प्री प्राइमरी के बच्चों के लिए एनुवल स्पोट्र्स सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साह से हिस्सा लिया और खूब आनंद उठाया। इस आयोजन में बच्चों की माताओं ने भी भागीदारी निभाई। सभी ने मिलजुलकर स्पोट्र्स का आनंद उठाया। बच्चों के साथ माताओं को भी पुरस्कृत किया गया।

स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि इस तरह के आयोजन के पीछे हमारा मुख्य उद्देश्य बच्चों को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाना है, ताकि वे न सिर्फ पढ़ाई में, बल्कि आगे चलकर खेलकूद में भी अपना व अपने परिवार के साथ स्कूल का नाम रोशन कर सके। इन आयोजनों में अभिभावकों को भी शामिल किया जाता है, जिससे कि स्कूल प्रबंधन के साथ संबंध मधुर रहे और वे बिना किसी हिचकिचाहट के अपनी बात स्कूल प्रबंधन के समक्ष रख सके। इसका काफी अच्छा परिणाम भी देखने को मिलता है। अभिभावक भी स्कूल प्रबंधन की इस पहल की भरपूर सराहना करते हैं।

Latest news
होली त्यौहार को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अलर्ट मोड पर , इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध अंशकालीन व्याख्याता के लिए 27 मार्च तक मंगाए गए आवेदन विधायक निवास में होली मिलन समारोह का आयोजन 14 मार्च होली पर्व पर शुष्क दिवस घोषित सपनाई नहर से पानी छोड़ने जल संसाधन विभाग को कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश,मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जा... कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में डीएमएफ शासी परिषद की हुई बैठक,वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु सेक...  जामगांव रेल्वे ट्रैक पर मिले युवक के शव मामले में अवैध संबंध के कारण हत्या का खुलासा, साथी ड्रायवर ... रायगढ़ पुलिस की म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराने वाले इंटर स्टेट गैंग पर बड़ी कार्यवाही,पश्चिम बंगाल में रे... अवैध शराब पर कार्यवाही: चक्रधरनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ तीन गिरफ्तार, 52 ली... हर्बल गुलाल विक्रय कर स्व-सहायता समूह की महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्त,एडीएम सुश्री संतन देवी ज...