ग्राम ढोरम बस्ती के पास हाई टेंशन टावर के नीचे मिली अज्ञात पुरूष की लाश , मौके पर पहुँची घरघोड़ा पुलिस…..
● ग्राम ढोरम बस्ती के पास हाई टेंशन टावर के नीचे मिली अज्ञात पुरूष की लाश , मौके पर पहुँची घरघोड़ा पुलिस…..
रायगढ़ । आज दिनांक 03.02.2024 को घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ढोरम में बस्ती से लगभग दो किमी दूर हाई टेंशन टॉवर लाइन के पास अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है । ग्रामीणों ने अज्ञात शव मिलने की सूचना घरघोड़ा पुलिस को दी जिस पर मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची । मौके पर पुलिस ने शव पंचनामा कर शिनाख्तगी के लिए गांव आसपास मुनादी करायी गई, मृतक की पहचान नहीं हुई है । एक अज्ञात व्यक्ति उम्र क़रीबन 35-40 वर्ष का मिला है, टावर के पास एक जोड़ी चप्पल और कंबल पड़ा था । थाना प्रभारी द्वारा जिले के सभी थाना/ चौकी में गुम इंसान से मिलान कर सूचना देने कहा गया है । साथ ही कई व्हाटस ग्रुप में मृतक के वरिसान का पता लगाने फोटो ग्राफ्स शेयर कर किया गया है ।