लोइंग धान खरीदी केंद्र में लक्ष्य के अंदर हुआ धान खरीदी
लोइंग धान खरीदी केंद्र में लक्ष्य के अंदर हुआ धान खरीदी
रायगढ़ । राज्य सरकार द्वारा धान खरीदी चार दिन बढ़ाए जाने के बाद गत 4 फरवरी को अंतिम तिथि तक सेवा सहकारी समिति लोइंग धान खरीदी केंद्र में इस वर्ष का लक्ष्य 86,796 क्विंटल को छू नहीं पाया । इस बार 82,268.40 क्विंटल धान खरीदी की गई है। कुल 1263 पंजीकृत किसानों में 1092 कृषकों ने अपने पंजीकृत रकबों में धान बेचा । सत्र 2022–23 में 1006 किसानों ने 59,926.80 क्विंटल धान बेचा था । गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 86 से ज्यादा किसानों ने धान बेचा । शुरुआती दौर में प्रबंधकों की बदली होने के कारण आई धान खरीदी में आई अव्यवस्था का शिकार किसानों को तो होना पड़ा लेकिन प्रभारी समिति प्रबंधक श्याम पटेल की सूझ बूझ के कारण मजदूरों की व्यवस्था तौल और धान उठाव में दिक्कतें नही आई । फड़ प्रभारी नरोत्तम किसान ने बताया कि वर्तमान में इस धान खरीदी केंद्र से 58,450 क्विंटल धान उठाव हो गया है तथा 23,815.20 क्विंटल स्टॉक में उपलब्ध है।