Uncategorized

विकास खण्ड स्तरीय प्रतिभावान 10 वीं, 12 वीं के विद्यार्थियों का बोर्ड परीक्षा में टाप टेन में स्थान सुनिश्चित करने हेतु प्रेरणा कार्यशाला

विकास खण्ड स्तरीय प्रतिभावान 10 वीं, 12 वीं के विद्यार्थियों का बोर्ड परीक्षा में टाप टेन में स्थान सुनिश्चित करने हेतु प्रेरणा कार्यशाला

रायगढ़, 5 फरवरी 2024/ विकास खण्ड पुसौर के उच्चजकेला स्थित संत जेरोम मियानी स्कूल में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश पटेल के द्वारा विकास खण्ड के 10 वीं व 12 वीं पढऩे वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इस कार्यशाला की शुरुआत राष्ट्र गान के साथ किया गया जिसमें विकास खण्ड के प्रतिभावान बच्चों व पालकों के साथ-साथ कार्यशाला में मार्गदर्शक के रूप में आए हुए विषय शिक्षकों की उपस्थिति रही।
इस कार्यशाला में जिला कार्यालय से श्री भुवनेश्वर पटेल एपीसी ने भी अपनी उपस्थिति दी और अपने वक्तव्य में इन्होंने बच्चों से कहा कि परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करने के लिए कड़ी मेहनत के साथ ही समय प्रबंधन और सभी प्रश्नों के उत्तर लिखने का पूरा प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति हर मुश्किलें आसान कर देती है। बच्चों के प्रश्नों के जबाव में उन्होंने कहा की अगली बार इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन साल में कम से कम तीन बार कराने का प्रयास किया जाएगा।
अन्त में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यशाला में उपस्थित 230 विद्यार्थियों को निश्चित ही आने वाले बोर्ड परीक्षा के लिए एक अच्छा मार्गदर्शन मिला है और निश्चित ही पुसौर विकास खण्ड से टाप टेन में अधिक से अधिक विद्यार्थी अपना स्थान सुनिश्चित कर पाएंगे । इसी आशा और विश्वास के साथ उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं भी दिए ।
इस कार्यशाला में विकास खण्ड के विषय शिक्षकों के साथ प्राचार्य श्री सी एल चौधरी सेजेस औरदा, श्री रूपेश कुमार चौधरी सेजेस पुसौर, श्री कामता प्रसाद तिवारी हायर सेकेण्डरी स्कूल झलमला, श्री टी आर मिरी संत जेरोम मियानी स्कूल जकेला व विकास खण्ड के व्याख्याताओं की उपस्थिति रही। उपरोक्त जानकारी प्रदीप कुमार शाहनी प्रधान पाठक छपोरा द्वारा दिया गया।
विषय शिक्षकों द्वारा बच्चों को दिया गया मार्गदर्शन
विकास खण्ड से आए हुए विषय शिक्षकों ने अपने-अपने विषय पर परीक्षा में कैसे अच्छे अंक अर्जित कर सकते है। इस संबंध में बच्चों को विस्तृत जानकारी प्रदान किए। साथ ही यह बताया गया की परीक्षा के प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ, अति लघुत्तरीय, लघुत्तरीय व दीर्घुत्तरीय प्रश्नों के उत्तर लिखने के लिए समय प्रबंधन का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
10 वीं बोर्ड के टाप टेन में स्थान अर्जित करने वाली खुशी पटेल ने किया विद्यार्थियों का मोटिवेशन
10 वीं बोर्ड के टाप टेन में स्थान अर्जित करने वाली खुशी पटेल भी कार्यशाला में उपस्थित होकर विद्यार्थियों के सवालों का सहज जवाब देते हुए कहा कि आप सभी एक अच्छी रणनीति बनाकर यदि परीक्षा की तैयारी करते हैं तो टाप टेन आने से कोई नहीं रोक सकता।

Latest news
धान चोरी करने के संदेह में लोगों ने रस्सी से बांध कर एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला , तीन संदेही ... बडे हरदी में जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित..संकुल सोडेकेला को मिला ओवरआल चैम्पियन ... सरवानी में आयोजित पशु मेला में उत्कृष्ट पशुपालक हुए सम्मानित...दुधारू पशु श्रेणी में चूड़ामणि पटेल क... विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 24 दिसम्बर को सुशासन सप्ताह : गांव की ओर पहुंचा प्रशासन, घर पहुंच हितग्राहियों को वितरित किया जाति एवं निवास प्रमा... उपार्जन केंद्र से धान परिवहन कर रहे मिलर के ट्रक में लगी आग...फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, कोई ह... ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद लगातार पांचवे दिन निगम की टीम सड़कों परअतिक्रमण और अवैध कब्जाधारियों पर लगातार कार्यवाही भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों….युवा एवं सुदृढ़ नेतृत्व देगा अंचल में भाजपा की यु... नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 232 लोग हुए लाभान्वित