एनएसएस कैंप द्वारा विभिन्न गतिविधियों से बनोरा ग्राम में चल रहा जन जागरूकता अभियान
एनएसएस कैंप द्वारा विभिन्न गतिविधियों से बनोरा ग्राम में चल रहा जन जागरूकता अभियान
महापल्ली । इन दिनों बनोरा में शासकीय हेमसुंदर गुप्ता उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय महापल्ली के एनएसएस इकाई का सप्त दिविशीय शिविर चल रहा है। उनमें स्वयंसेवकों को समाजसेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप के तीसरे ग्राम महापल्ली से पूर्व जनपद सदस्य टीकाराम प्रधान ,वरिष्ठ पत्रकार शेषचरण गुप्ता, महापल्ली छात्रावास अधीक्षक अंकित नामदेव प्रीति सिदार की उपस्थिति में बौद्धिक चर्चा का शुभारंभ किया गया ।अतिथियों के द्वारा बताया कि ऐसे कैंप विद्यार्थियों के लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं। विद्यार्थियों में साफ-सफाई को लेकर जागरूकता आती है और ज्ञान में भी वृद्धि होती है।यह जीवन का अहम पल है जिसे आप जीवन भर याद करोगे।
उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं। हम अपने संकल्प से समाज में किसी भी तरह का परिवर्तन ला पाने में सक्षम हैं। शिविर में पहले और दूसरे दिन स्वयंसेवकों ने सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूल प्रांगण और आसपास के क्षेत्रों की सफाई की गई।
सात दिवसीय एनएसएस कैंप के तीसरे दिन स्वयंसेवकों द्वारा एक आह्वान किया गया कि हम अपने गांव देश हर क्षेत्र में सेवा भावना के साथ कार्य करेंगे और और विभिन्न व्यसन्नो जो देश के लिए घटक है उन्हे खत्म करने के लिए जागरूकता फैलाएंगे l हम हमारे देश के वातावरण को शुद्ध रखने में और स्वच्छ रखने में अहम योगदान करेंगे।