दुकानदार अपनी दुकानों के आगे रखें डस्टबिन ..जागरूकता से ही स्वच्छ होगा शहर
दुकानदार अपनी दुकानों के आगे रखें डस्टबिन
*जागरूकता से ही स्वच्छ होगा शहर
रायगढ़। आज निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने चेम्बर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक कर स्वच्छता अभियान के लिए सहयोग मांगा और चेम्बर प्रतिनिधियों से अपील की कि दुकानदार अपने दुकानों के आगे डस्टबिन रखें। दुकानदार कूड़ा सड़क पर नहीं फेंके। कचरा के लिए रिक्शा गाड़ी द्वारा प्रति दिन सुबह 7बजे से 1बजे कचरा उठाया जाता है उसके बाद भी सुबह और रात मे कचरा प्रतिष्ठानों और दुकानों के बाहर या सड़क पर फिर से फेंक दिए जाते है सभी के सहयोग और सुझाव पर शहर को स्वच्छ रखने के लिए रणनीति बनाई गई है उस पर कार्य करना है प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से पाबंदी करनी है दुकानों के सामने डस्टबिन रखना है या फिर दुकानों से निकलने वाले कचरा को एक थैले मे एकत्रित कर रिक्शा दीदी को कचरा देना है, सड़क पर या दुकान के बाहर सामान लगाकर अवैध कब्ज़ा करने से रोके ताकि यातायात व्यवस्थित हो, शहर को गार्बेज फ्री और बिन फ्री सिटी बनाने मे सहयोग करें अगर दुकानों के बाहर या सड़क पर कचरा पाया जाता है तो सीसी टीवी से कचरा फेंकने वाले का मूल्यांकन करें और समझाईश दे। कचरा गाड़ी नहीं आने पर निदान 1100 मे कॉल करें। शहर मे यत्र तत्र गन्दगी करने और दीवारों पर पेशाब करने वालों पर निगम द्वारा दडात्मक कार्यवाही की जायेगी।
शहर के विभिन्न स्थलों पर सीसी टीवी कैमरा लगाए गए है जिसके द्वारा भी निगम की टीम निगरानी रखेगी
उक्त विभिन्न रणनीति पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यो ने अपनी सहमति दी और कहा कि स्वच्छता अभियान या शहर विकास मे लिए तत्पर है।
आज कि बैठक मे चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्य श्री राजेश अग्रवाल, श्री शक्ति अग्रवाल, श्री हीरा मोटवानी, श्री नीरज अग्रवाल, श्री ललित बोदिया, श्री ऐश अग्रवाल, श्री उमेश कुमार,श्री कल्पेश पटेल, श्री कुणाल अग्रवाल उपस्थित थे।