लोकसभा निर्वाचन-2024 : कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने प्रेस-कान्फ्रेंस में दी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी
लोकसभा निर्वाचन-2024
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने प्रेस-कान्फ्रेंस में दी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी
रायगढ़, 9 फरवरी 2024/ आगामी लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने प्रेस वार्ता लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम मतदान केंद्रों में दावा आपत्तियों हेतु अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2024 को निर्धारित किया गया था। जिसके तहत पुनरीक्षण अवधि में 6 से 22 जनवरी 2024 तक प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण के पश्चात 8 जनवरी को 2024 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के चारों विधान सभा क्षेत्र से फार्म 6, 7 एवं 8 के कुल 36 हजार 855 फार्म प्राप्त हुए थे। अंतिम प्रकाशन तक चार विधान सभा क्षेत्र में 15 हजार 145 मतदाताओं का नाम जोड़ा गया तथा 13 हजार 682 मतदाताओं का नाम विलोपन एवं 6 हजार 803 मतदाताओं का मतदाता सूची में संशोधन/अंतरण किया गया। उन्होंने बताया कि जिले के चारों विधानसभा में कुल 4 लाख 19 हजार 861 पुरूष, 4 लाख 26 हजार 806 महिला तथा 24 तृतीय लिंग मतदाता है, इस प्रकार कुल 8 लाख 46 हजार 691 मतदाता है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र 16-रायगढ़ में सरिया के 59 मतदान केंद्रों के 47 हजार 307 मतदाताओं में 23 हजार 750 पुरुष, 23 हजार 554 महिला एवं 03 तृतीय लिंग मतदाता शामिल है। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन में 10 हजार 256 दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हांकित किया गया है। इसी प्रकार 18 से 19 आयु वर्ग समूह में 27 हजार 193 मतदाता पंजीकृत है। प्रारंभिक प्रकाशन में 18 से 19 आयु वर्ग के कुल मतदाता 23 हजार 478 थे। इस प्रकार पुनरीक्षण अवधि के दौरान इस आयु वर्ग में कुल 3 हजार 775 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है। जिले में वरिष्ठ नागरिक 80 प्लस आयु के 7 हजार 37 मतदाता है तथा निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन की स्थिति में सर्विस वोटर्स की संख्या 373 है। कलेक्टर श्री गोयल ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का कार्य नामांकन भरने के पूर्व तक जारी रहेगा।
कलेक्टर श्री गोयल ने मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान में मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण नहीं किया जाएगा। वर्तमान में जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित 1085 मतदान केन्द्रों में ही लोकसभा निर्वाचन संपन्न कराया जाएगा। मतदाता सूची में मतदाता का नाम एवं मोबाइल नंबर दर्ज होने पर आयोग द्वारा संचालित वोटर सर्विस पोर्टल https://voters.eci.gov.in में जाकर ईपिक डाउनलोड कर सकते है। यदि किसी का मोबाइल नंबर दर्ज नहीं है तो वह फार्म 8 में संशोधन के माध्यम से मोबाइल नंबर दर्ज ईपिक डाउनलोड कर सकते है।