Uncategorized

अतिरिक्त गतिविधियों से बच्चों में उत्साह के साथ बढ़ता है मनोबल-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल

अतिरिक्त गतिविधियों से बच्चों में उत्साह के साथ बढ़ता है मनोबल-कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान में पहुंचे कलेक्टर श्री गोयल, बच्चों का किया उत्साह वर्धन

कबाड़ से जुगाड़ देख बच्चों के वैज्ञानिक सोच का कलेक्टर श्री गोयल ने की सराहना

नटवर स्कूल में आयोजित हुआ विभिन्न विधाओं का जिला स्तरीय कार्यक्रम

रायगढ़, 12 फरवरी 2024/ राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार बच्चों में विज्ञान को रुचिकर बनाने तथा वैज्ञानिक अभिरुचि जागृत करने के उद्देश्य से नटवर इंग्लिश मीडियम स्कूल में जिला स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल शामिल हुए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव भी उपस्थित रहें। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाए गए कबाड़ से जुगाड़ मॉडल एवं प्रोजेक्ट का गहन अवलोकन किया एवं बच्चों से विभिन्न प्रश्न पूछ कर उनका उत्साह वर्धन भी किया।
कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत बच्चों के लिए अतिरिक्त गतिविधियों के रूप में यह संचालित की जाती है। शिक्षा के साथ अतिरिक्त गतिविधियां बच्चों के लिए जरूरी है, ताकि बच्चों में टॉक, डिबेट, इनोवेशन की तरफ रुझान बढ़े। इसी के तहत आज नटवर इंग्लिश मीडियम स्कूल में साइंस फेयर, कबाड़ से जुगाड़, बुक फेयर एवं विज्ञान प्रश्नोत्तर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक सोच लाना आवश्यक है ताकि प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयार होने के साथ, उनमें प्रतियोगिता के प्रति ललक बनी रहें। हमारे जिले में प्रतिभाशाली बच्चे हैं, बस उन्हें अवसर की आवश्यकता है। इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में उत्साह के साथ ही मनोबल बढ़ता है। हमें बच्चों को बेहतर वातावरण प्रदान करना है। जिससे बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ कर बेहतर भविष्य गढ़ सके।
नटवर इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में चार विधाओं में अविभाजित रायगढ़ जिले के 9 विकास खंडों से प्रत्येक गतिविधि में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों ने भाग लिए। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में माध्यमिक एवं सेकेंडरी स्तर के विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, माध्यमिक स्तर एवं प्राथमिक स्तर कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता, माध्यमिक एवं सेकेंडरी स्तर के विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता तथा बुक मेला का आयोजन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सभी विधाओं के गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक द्वारा सर्टिफिकेट तथा मोमेंटो प्रदान कर शुभकामनाएं दी गई।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.बाखला, जिला मिशन समन्वयक श्री नरेंद्र चौधरी, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के जिला नोडल अधिकारी श्री आलोक स्वर्णकार, श्री भुवनेश्वर पटेल, श्री भूपेंद्र पटेल, एडीपीओ श्री जे.के.राठौर, बीआरसी श्री मनोज अग्रवाल, श्री राजकमल पटेल, श्री आशीष रंगारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जाटवार, बीआरसी श्री मनोज अग्रवाल, नटवर स्कूल प्राचार्य श्रीमती वर्गीस, श्री राजेंद्र, श्री विकास मिश्रा, श्रीमती गायत्री आलोक स्वर्णकार, श्रीमती सीमा पटेल, श्रीमती शिल्पी घोष, श्रीमती मेघा अग्रवाल, श्री बी.एल.गुप्ता, श्री विजय अग्रवाल, श्री पंडा, श्री सौरभ पटेल श्रीमती विष्मिता मिश्रा उपस्थित रही।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के हिस्से बने कलेक्टर श्री गोयल
नटवर स्कूल में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत आयोजित विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल भी शामिल हुए। प्रतियोगिता में अविभाजित रायगढ़ जिले सहित नौ विकासखंड के बच्चे शामिल हुए थे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बच्चों के बीच बैठे कलेक्टर श्री गोयल ने बच्चों के हाजिरी जवाब देख, उनकी सराहना करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। उन्होंने शिक्षा अधिकारी को कहा कि इस प्रकार की आयोजन नियमित रूप में होने चाहिए, ताकि बच्चों में प्रतियोगी माहौल में मनोबल बढ़ सके। कार्यक्रम में जिले के लगभग डेढ़ सौ बच्चों शामिल हुए थे।
ये रहे विजेता
नटवर स्कूल में आयोजित राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत प्राथमिक स्तर पर कबाड़ से जुगाड़ में प्रथम स्थान पर बरमकेला के बम्हनीपाली, द्वितीय स्थान पर विकासखंड पुसौर के मौहापाली एवं तृतीय स्थान में विकासखंड रायगढ़ के कुर्मापाली स्कूल रहा। माध्यमिक स्तर पर कबाड़ से जुगाड़ में प्रथम स्थान पर विकासखंड खरसिया पुरैना, द्वितीय स्थान पर विकासखंड बरमकेला के आमाकोनी तथा तृतीय स्थान पर विकासखण्ड पुसौर के छपोरा रहे। इसी प्रकार प्राथमिक स्तर क्विज में प्रथम स्थान रायगढ़ विकासखंड, द्वितीय स्थान में बरमकेला के महाराजपुर तथा तृतीय स्थान में धरमजयगढ़ के लामीखार रहे। माध्यमिक स्तर विज्ञान गणित क्लब में रायगढ़ विकासखंड का लोइंग प्रथम तथा खरसिया का जैमुरा द्वितीय स्थान रहा। माध्यमिक स्तर क्वीज प्रतियोगिता में रायगढ़ विकासखंड प्रथम, पुसौर द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर तमनार रहे। सेकेंडरी स्तर साइंस क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पुसौर, द्वितीय स्थान पर खरसिया तथा तृतीय स्थान पर रायगढ़ रहा।

Latest news
धान चोरी करने के संदेह में लोगों ने रस्सी से बांध कर एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला , तीन संदेही ... बडे हरदी में जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित..संकुल सोडेकेला को मिला ओवरआल चैम्पियन ... सरवानी में आयोजित पशु मेला में उत्कृष्ट पशुपालक हुए सम्मानित...दुधारू पशु श्रेणी में चूड़ामणि पटेल क... विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 24 दिसम्बर को सुशासन सप्ताह : गांव की ओर पहुंचा प्रशासन, घर पहुंच हितग्राहियों को वितरित किया जाति एवं निवास प्रमा... उपार्जन केंद्र से धान परिवहन कर रहे मिलर के ट्रक में लगी आग...फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, कोई ह... ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद लगातार पांचवे दिन निगम की टीम सड़कों परअतिक्रमण और अवैध कब्जाधारियों पर लगातार कार्यवाही भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों….युवा एवं सुदृढ़ नेतृत्व देगा अंचल में भाजपा की यु... नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 232 लोग हुए लाभान्वित