नगर निगम

कार्य में लापरवाही बरतने वाले दो लोगों को कारण बताओ नोटिस


पूरक वेतन वाले फाइलों को प्राथमिकता से करे निराकरण

अच्छे कार्य करने के करने वाले कर्मचारियों को किए जाएंगे प्रोत्साहित

रायगढ़।निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय की अध्यक्षता में आज निगम कार्यायल में समय सीमा की बैठक ली गई बैठक के दौरान निगम कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने लंबित फाइलों का जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिए। जगतपुर में प्राथमिक शाला मतदान केंद्र भवन को डिस्मेंटल की प्रक्रिया जल्द शुरू करने को कहा।
स्थापना विभाग को पूरक वेतन के फाइलों को प्राथमिकता के साथ जल्दी निपटारा करने तथा कर्मचारियों की समस्या का समाधान करने और पार्ट पेमेंट की प्रक्रिया को जल्दी करने के निर्देश दिए। ओर अनाधिकृत रूप से कार्य में अनुपस्थि रहने तथा उनके विरुद्ध आए शिकायत के संबंध में कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश ,शहर के 19 तालाबों सौंदर्यीकरण का टेडर की प्रकिया को पूरा करने तथा शहर में जहां जहां अतिक्रमण को हटाया गया उसके लिए यातायात विभाग को ई चालान हेतु पत्र लिखने की बात कही गई साथ ही सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को आवक जावक के पत्र को मार्क करा कर तत्काल जवाब प्रस्तुत करने कहा। वहां विभाग को सभी स्वच्छता वाहनों में मुनादी के लिए स्पीकर को अपडेट करने के निर्देशित किए। तथा राजस्व विभाग में भवन नामांतरण एवं राजस्व वसूली में तेजीनलने के निर्देश दिए।
बैठक के अंत में कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने शुक्रवार हो अमृत मिशन के मुख्य पाइप के पीडब्ल्यूडी के जेसीबी के दौरान डेमेज हो जाने ओर शहर में पानी सप्लाई प्रभावित होने के कारण 24 घंटे दिन रात कार्य कर पालनी सप्लाई पुनः चालू कराने के लिए कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया और जल विभाग प्रभारी सूरज देवांगन एवं जल विभाग की पूरी टीम को कार्य की पप्रशंसा कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया।

Latest news
होली त्यौहार को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अलर्ट मोड पर , इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध अंशकालीन व्याख्याता के लिए 27 मार्च तक मंगाए गए आवेदन विधायक निवास में होली मिलन समारोह का आयोजन 14 मार्च होली पर्व पर शुष्क दिवस घोषित सपनाई नहर से पानी छोड़ने जल संसाधन विभाग को कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश,मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जा... कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में डीएमएफ शासी परिषद की हुई बैठक,वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु सेक...  जामगांव रेल्वे ट्रैक पर मिले युवक के शव मामले में अवैध संबंध के कारण हत्या का खुलासा, साथी ड्रायवर ... रायगढ़ पुलिस की म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराने वाले इंटर स्टेट गैंग पर बड़ी कार्यवाही,पश्चिम बंगाल में रे... अवैध शराब पर कार्यवाही: चक्रधरनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ तीन गिरफ्तार, 52 ली... हर्बल गुलाल विक्रय कर स्व-सहायता समूह की महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्त,एडीएम सुश्री संतन देवी ज...