उद्यमिता विकास प्रशिक्षण 16 से 22 फरवरी तक, इच्छुक हितग्राही करा सकते है पंजीयन
उद्यमिता विकास प्रशिक्षण 16 से 22 फरवरी तक
इच्छुक हितग्राही करा सकते है पंजीयन
रायगढ़, 12 फरवरी 2024/ मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत बैंक से स्वीकृत, बैंक में स्वीकति हेतु लंबित एवं नवीन जमा आवेदन के हितग्राहियों का एक सप्ताह का उद्यमिता विकास कार्यक्रम प्रशिक्षण 16 से 22 फरवरी 2024 तक प्रात: 11.00 बजे से आयोजित की जानी है। कार्यालय व्दारा सर्व संबंधित को प्रशिक्षण में शामिल होने हेतु दूरभाष पर सूचना दी गई है। जिन हितग्राहियों को समय पर सूचना नही मिल पाई है वे भी प्रशिक्षण में शामिल हो सकते है। ज्ञातव्य है कि योजनान्तर्गत ऋण वितरण हेतु प्रशिक्षण अनिवार्य है। योजनान्तर्गत बैंक द्वारा स्वीकृति प्राप्त हितग्राही उक्त प्रशिक्षण में पंजीयन हेतु 16 फरवरी को समय प्रात: 11.00 बजे अनिवार्यत: उपस्थित होवें। मुख्यमंत्री युवा-स्वरोजगार योजना अंतर्गत आवेदन अभी भी स्वीकार किये जा रहे है। उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय हेतु इच्छुक युवा जो 18 से 35 वर्ष के आयु हो तथा 8 वीं उत्तीर्ण हो एवं परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से कम हो आवेदन कर सकते है। मुख्य महाप्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में संपर्क कर सकते है।