Uncategorized

संस्कार स्कूल में प्री प्राइमरी के बच्चों ने खेलकूद में दिखाया जौहर

संस्कार स्कूल में प्री प्राइमरी के बच्चों ने खेलकूद में दिखाया जौहर

एनुवल स्पोट्र्स सेलिब्रेशन में बच्चों के साथ माताओं ने भी लगाई दौड़

पहने मैडल, तो खिल उठे नन्हे-मुन्ने बच्चों के चेहरे

रायगढ़। शहर की प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल में प्री प्राइमरी के बच्चों के लिए अनुवल स्पोट्स सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के साथ उनकी माताओं ने भी उत्साह से हिस्सा लिया। जब नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ उनकी माताओं ने भी दौड़ लगाई तो पूरा स्कूल परिसर तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। स्कूल प्रबंधन व छात्रों के परिवार ने मिलकर स्पोट्र्स का खूब आनंद उठाया।

संस्कार स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षणिक, सांस्कृतिक, सामाजिक के साथ खेलकूद की गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। स्कूल में लगातार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसमें स्टूडेंट्स उत्साह से हिस्सा लेते हैं। उनके साथ बच्चों के अभिभावकों को भी इन कार्यक्रमों में शामिल किया जाता है, ताकि स्कूल प्रबंधन व अभिभावकों के बीच प्रगाढ़ संबंध बना रहे। इसका सकारात्मक परिणाम भी आता है। अभिभावक भी अपने बच्चों की किसी भी समस्या को स्कूल प्रबंधन के समक्ष रख सकता है। इसी कड़ी में स्कूल में प्री प्राइमरी के बच्चों के लिए एनुवल स्पोट्र्स सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साह से हिस्सा लिया और खूब आनंद उठाया। इस आयोजन में बच्चों की माताओं ने भी भागीदारी निभाई। सभी ने मिलजुलकर स्पोट्र्स का आनंद उठाया। बच्चों के साथ माताओं को भी पुरस्कृत किया गया।

स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि इस तरह के आयोजन के पीछे हमारा मुख्य उद्देश्य बच्चों को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाना है, ताकि वे न सिर्फ पढ़ाई में, बल्कि आगे चलकर खेलकूद में भी अपना व अपने परिवार के साथ स्कूल का नाम रोशन कर सके। इन आयोजनों में अभिभावकों को भी शामिल किया जाता है, जिससे कि स्कूल प्रबंधन के साथ संबंध मधुर रहे और वे बिना किसी हिचकिचाहट के अपनी बात स्कूल प्रबंधन के समक्ष रख सके। इसका काफी अच्छा परिणाम भी देखने को मिलता है। अभिभावक भी स्कूल प्रबंधन की इस पहल की भरपूर सराहना करते हैं।

Latest news
धान चोरी करने के संदेह में लोगों ने रस्सी से बांध कर एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला , तीन संदेही ... बडे हरदी में जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित..संकुल सोडेकेला को मिला ओवरआल चैम्पियन ... सरवानी में आयोजित पशु मेला में उत्कृष्ट पशुपालक हुए सम्मानित...दुधारू पशु श्रेणी में चूड़ामणि पटेल क... विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 24 दिसम्बर को सुशासन सप्ताह : गांव की ओर पहुंचा प्रशासन, घर पहुंच हितग्राहियों को वितरित किया जाति एवं निवास प्रमा... उपार्जन केंद्र से धान परिवहन कर रहे मिलर के ट्रक में लगी आग...फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, कोई ह... ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद लगातार पांचवे दिन निगम की टीम सड़कों परअतिक्रमण और अवैध कब्जाधारियों पर लगातार कार्यवाही भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों….युवा एवं सुदृढ़ नेतृत्व देगा अंचल में भाजपा की यु... नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 232 लोग हुए लाभान्वित