रायगढ़ जिले में अवैध शराब पर प्रतिबंध लगाने पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही……
रायगढ़ जिले में अवैध शराब पर प्रतिबंध लगाने पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही……
अवैध शराब के अलग-अलग 10 कार्यवाही में 11 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से 172 लीटर शराब और 02 दुपहिया वाहन जप्त…..
रायगढ़
। पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा जिले में अवैध शराब का विक्रय करने वाले शराब कोचियों के विरुद्ध अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही कर अवैध शराब की बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने सभी थाना, चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में कल 12 फरवरी और आज शाम तक थाना कोतरारोड़, जूटमिल, खरसिया, छाल, पूंजीपथरा, पुसौर क्षेत्र में साइबर सेल एवं थानों की टीम द्वारा अवैध शराब बेचने वालों पर मुखबीर लगाकर कार्यवाही किया गया है । कल और आज शाम तक अवैध शराब पर अभियान स्तर पर की कार्यवाही करते हुए 10 प्रकरणों में 11 आरोपियों से करीब 172 लीटर अवैध शराब जिसमें 40 पाव अंग्रेजी शराब एवं 120 पाऊच ओडिशा की मयूर छाप शराब तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त एक टीवीएस मोपेड, एक हिरो पैशन प्रो मोटर सायकल को जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत आरोपियों पर कार्यवाही की गई है । थानावार कार्रवाई विवरण इस प्रकार है -
कोतरारोड़ क्षेत्र (05 कार्रवाई)–
(1) ग्राम कलमी में आरोपी दूजेराम भारद्वाज निवासी कलमी से 40 लीटर महुआ शराब ।
(2) गोर्रा में आरोपी आजाद चौहान और अशोक चौहान साहू दोनों निवासी ग्राम कुर्मापाली से 25 लीटर महुआ शराब और टीवीएस मोपेड ।
(3) ग्राम नवापारा में आरोपी हेतराम बघेल पिता स्वर्गीय घसीया राम बघेल उम्र58 वर्ष निवासी नवापारा थाना कोतरारोड़ से 12 लीटर महुआ शराब ।
(4) ग्राम खैरपुर में सोहरी बाई पति भोला चौधरी निवासी खैरपुर के चाय नास्ता के ठेला में अंग्रेजी शराब 40 पाव ।
(5) ग्राम गोरखा में आरोपी चित्रसेन चौहान पिता धजा राम चौहान निवासी भेलवा टिकरा थाना चक्रधर नगर से 26 लीटर महुआ शराब ।
जूटमिल क्षेत्र–
(1) रॉयल ग्रीन कॉलोनी के सामने आरोपी तुलसी जाटवर पिता बाबूलाल जटवार उम्र 34 साल निवासी कांशीराम चौक डिपा पारा से 20 लीटर महुआ शराब और हिरो पैशन प्रो मोटर सायकल ।
खरसिया क्षेत्र–
(1) ग्राम बसनाझर में आरोपी भीम सिंह साहू से 7 लीटर महुआ शराब ।
छाल क्षेत्र –
(2) ग्राम कुडेकेला में आरोपी लक्ष्मण राठिया पिता पवन राठिया उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम कुड़ेकेला से 10 लीटर महुआ शराब ।
पुसौर क्षेत्र–
(1) ग्राम छोटे हरदी पुसौर में आरोपी पालेश्वर बाघ से 120 पाउच ओड़िशा ब्रांड का मयूर छाप महुआ शराब ।
पूंजीपथरा क्षेत्र(02 कार्रवाई) –
(1) ग्राम ढेंगुरचुंवा में टेगनु खडिया पिता चमरू राम खडिया उम्र 30 वर्ष निवासी ढेंगुरचुंवा से 20 लीटर महुआ शराब ।
(2) ग्राम तुमीडीह में देवप्रसाद श्रीवास पिता पुरूषोत्तम श्रीवास उम्र 40 वर्ष सा0 तुमीडीह से 10 लीटर महुआ शराब ।