ग्राम सुलोनी निवासी भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता स्व. अनंतराम पटेल एवं स्व. रामकुमार पटेल के दशकर्म एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधायक विजय अग्रवाल
ग्राम सुलोनी निवासी भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता स्व. अनंतराम पटेल एवं स्व. रामकुमार पटेल के दशकर्म एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधायक विजय अग्रवाल
रायगढ़। रायगढ़ विधानसभा के ग्राम सुलोनी निवासी भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता अनंतराम पटेल एवं रामकुमार पटेल के दशकर्म एवं शोक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में रायगढ़ के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल शामिल हुए।
उन्होंने स्व. अनंतराम पटेल एवं स्व. रामकुमार पटेल जी की छायाचित्र में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिजन भूषण पटेल ,माधव , रामेश्वर , हेमलाल, कन्हाईराम, महेशराम ,बंशीधर ,मधुसूदन ,उदयनारायण, लखन ,गोविंद ,राजेश, अशोक ,विनय ,प्रमोद, मिनकेतन ,विवेक, कृष्णा एवं समस्त पटेल परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने इस दुख की घंडी में ईश्वर से प्रार्थना करते हुए दिवंगत को परमशांति और मोक्ष की प्राप्ति हो तथा उनके परिजन को इस कठिन दुखद परिस्थितियों में साहस व संयम प्राप्त हो ऐसी कामना की।
ग्राम सुलोनी में आयोजित दशकर्म एवं शोक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के साथ मोहित सतपथी उपाध्यक्ष नगर पंचायत पुसौर, अंशु साव अध्यक्ष कसेर समाज, डोलनायक अध्यक्ष कोड़ातराई भाजपा मंडल, सुरेंद्र कुमार जैना, राधेश्याम गुप्ता, उजागर चौहान सहित बड़ी संख्या कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन शामिल हुए।