अघोर गुरु पीठ बनोरा के नेत्र जांच शिविर में मिला 132 मरीजों को निः शुल्क जांच का लाभ
अघोर गुरु पीठ बनोरा के नेत्र जांच शिविर में मिला 132 मरीजों को निः शुल्क जांच का लाभ
रायगढ़। अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा की शाखा रायगढ़ में माह में नियमित दो बार आयोजित होने वाले निः शुल्क नेत्र जांच शिविर में आज 132 मरीजों को लाभ मिला। यह नेत्र जाँच डां. आर. के. अग्रवाल द्वारा की गई। ये मरीज बनोरा ,सकरबोगा, कोसमपाली, ,लोईग, डूमरपाली, कुकुर्दा,महापल्ली,कोतरलिया, सियारपाली, सालेओंना, ढुलून्डा, विश्वनाथपाली,भोजपल्ली, कोतरलिया,काँटापली,कुमर,एकताल,जामगांव,रायगढ़,आमपाली,पंचधार,भिखारीमाल,एम काँटापली,सुरसी,कोरियादादर, गोपालपुर,छुहिपली,सिमिकोट, भद्रआपाली,किरितमाल, भाठेंनपाली,पलसदा, भोजपल्ली,कवरकेला, देहरीडीपा,बेहेरामुड़ा,देवपाली,आस पास के गांवो से आए थे। ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाली जनता अज्ञानता या साधनों की कमी की वजह से मूल भूत आवश्यकता चिकित्सा से वंचित रह जाती है ऐसे लोगो के लिए बनोरा में आयोजित निः शुल्क शिविर वरदान साबित हो रहे है। अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र के अन्तर्गत अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा में आज शिविर में 48 मरीजों को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया। 61 मरीज़ों का चश्मा बनने हेतु भेजा गया है जिसका वितरण अगले नेत्र शिविर में वितरित किया जाएगा। 32 मरीजों को नेत्र सम्बन्धित ड्राप दिया गया। 13 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए जिन्हें चिकित्सको द्वारा उचित परामर्श दिया गया।अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा रायगढ़, छत्तीसगढ़ के तत्वधान में अगला नेत्र शिविर 3 मार्च 2024 रविवार को आयोजित होगा ।