पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
रायगढ़ । बैंकर्स क्लब रिटायर्ड रायगढ़ ने पिछले दिनों शासकीय कन्या महाविद्यालय रायगढ़ में पर्यावरण संरक्षण सबकी जिम्मेदारी विषय पर एक पेंटिंग प्रतियोगिता छात्राओं के मध्य आयोजित किया । प्रतियोगिता में महाविद्यालय की 35 छात्राओं ने हिस्सा लिया. सभी पेंटिंग्स में छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता एवं प्रदूषण के प्रभाव को प्रदर्शित किया। सभी पेंटिंग का प्रदर्शन शासकीय कन्या महाविद्यालय परिसर पर महाविद्यालयीन स्टाफ के सहयोग से किया गया . मूल्यांकन पश्चात प्रथम पुरुष्कार बी कॉम फाइनल की छात्रा कुमारी जागृति साहू को द्वितीय पुरस्कार एम काम पूर्व की छात्रा कुमारी साक्षी सिदार को एवं तृतीय पुरस्कार बी ए फर्स्ट ईयर की छात्रा कुमारी प्रतिभा सिदार को प्रदान किया गया . पेंटिंग का मूल्यांकन नगर के प्रख्यात कलाकार श्री प्रताप सिंह खोडियार , श्री मनोज श्रीवास्तव एवं श्री तरुण यादव ने किया इस अवसर पर बैंकर्स क्लब रिटायर्ड,रायगढ़ के श्री तरुण कांति घोष श्री सत्यव्रत पंडा श्री मोहम्मद सलीमुद्दीन,श्री प्रमोद सराफ महाविद्यालय के श्री बारीक सर सहित सभी स्टाफ उपस्थित रहे. प्राचार्य श्री कैलाश कछवाहा सर का आशीर्वाद उल्लेखनीय रहा।