पीएम आवास योजना

प्रधानमंत्री आवास योजना से अन्ना बाई को मिली किराए के घर से मुक्ति…खुद के घर में मिल रहा सुुकून, हो रही बचत

रायगढ़, 7 दिसम्बर 2024/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल पर संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना निम्न वर्ग के लोगों की जीवन को बदलने में अहम भूमिका निभा रही है। वहीं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में योजना के बेहतर क्रियान्वयन के फलस्वरुप आज छत्तीसगढ़ के लोगों को योजना का लाभ भी मिल रहा है। जिससे आज कच्चे मकान पक्के मकान में तब्दील हो रहे है और आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद लोगों के स्वयं के घर का सपना भी पूरा हो रहा है।
ऐसी ही कहानी नगर पालिक निगम रायगढ़ अंतर्गत वार्ड क्रमांक-42 अमलीभौना निवासी श्रीमती अन्ना बाई की है। वह बताती है कि विधवा है एवं रोजी मजदूरी का कार्य करती है उसके साथ बेटा भी रहता है। बेटे की मजदूरी से जो भी कमाई होती है, उससे उनका गुजर बसर हो पाता है। कमाई से बहुत कम बचत हो पाता था। वे किराये के मकान में रहते थे क्योंकि उनका कच्चे मकान की हालत बहुत जर्जर हो गई थी, जो कभी भी टूटकर गिर सकता था। बारिश के समय वहीं हुआ जिसका उन्हें डर था, मकान टूटकर गिर गया। उनके पास स्वयं की पट्टे की जमीन होने के बाद भी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से पक्का मकान बनाना क्या सोचना भी मुश्किल था।
जिससे माँ-बेटा पड़ोस के ही मकान में किराये में रहते थे। इसी दौरान मुनादी के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने नगर निगम में आवेदन जमा किया एवं स्वीकृति मिलने के पश्चात् 29 वर्गमीटर क्षेत्रफल में पक्का मकान बनाने का कार्य शुरू किए। योजना के तहत 4 किश्तों में 2 लाख 26 हजार की राशि प्राप्त हुई। जिसमें उन्होंने अपनी बचत के रूपये लगाकर अपना स्वयं का घर का सपना पूरा किया। श्रीमती अन्ना बाई कहती है पहले किराये के मकान में रहने से समय पर किराया देना पड़ता था, जिससे बचत भी नहीं हो पाती थी। लेकिन आज प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से खुद का पक्का मकान बनने से किराये की झंझट से मुक्ति मिली और अच्छी खासी बचत भी कर पा रहे है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से उनका पक्का मकान बना और स्वयं के घर में सुकून के साथ रह पा रही है।

Latest news
होली त्यौहार को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अलर्ट मोड पर , इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध अंशकालीन व्याख्याता के लिए 27 मार्च तक मंगाए गए आवेदन विधायक निवास में होली मिलन समारोह का आयोजन 14 मार्च होली पर्व पर शुष्क दिवस घोषित सपनाई नहर से पानी छोड़ने जल संसाधन विभाग को कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश,मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जा... कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में डीएमएफ शासी परिषद की हुई बैठक,वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु सेक...  जामगांव रेल्वे ट्रैक पर मिले युवक के शव मामले में अवैध संबंध के कारण हत्या का खुलासा, साथी ड्रायवर ... रायगढ़ पुलिस की म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराने वाले इंटर स्टेट गैंग पर बड़ी कार्यवाही,पश्चिम बंगाल में रे... अवैध शराब पर कार्यवाही: चक्रधरनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ तीन गिरफ्तार, 52 ली... हर्बल गुलाल विक्रय कर स्व-सहायता समूह की महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्त,एडीएम सुश्री संतन देवी ज...