Uncategorized

चक्रधर नगर पुलिस ने अपचारी बालक समेत चार आरोपियों को हत्या के प्रयास के अपराध में गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर…..

चक्रधर नगर पुलिस ने अपचारी बालक समेत चार आरोपियों को हत्या के प्रयास के अपराध में गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर…..

रायगढ़ । दिनांक 18 फरवरी के शाम थाना चक्रधर नगर अंतर्गत भेलवाटिकरा में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान गांव के शिवा खड़िया पर 5-6 लड़कों द्वारा धारदार हथियार से मारपीट के मामले में चक्रधरनगर पुलिस द्वारा मारपीट में शामिल विधि से संघर्षरत बालक समेत 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड बाद जेल दाखिल किया गया । घटना को लेकर ग्राम भेलवाटिकरा में रहने वाले संतोष किसान खड़िया (उम्र 38 साल) द्वारा 18 फरवरी के रात थाना चक्रधरनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 18 फरवरी के शाम करीब 7:30 बजे गांव में सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन के बाद प्रसाद वितरण कर रहे थे । उसी समय झगड़ा विवाद की आवाज आने पर जाकर देखें कुछ लड़के गांव के शिवा किसान खड़िया (उम्र 28 साल) को मारपीट कर मोटरसाइकिल में भाग रहे थे । एक लड़के (अपचारी बालक) को पकड़े । घटना के समय बीच बचाव करने आयी शिवा किसान की पत्नी शिवरात्रि खड़िया (उम्र 27 साल) के भी कोहनी पर धारदार हथियार (चाकू) से चोट आया है । घटना के बाद आहत शिवा किसान खड़िया को डायल 112 की मदद से मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया । घटना की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना चक्रधरनगर में धारा 307,34 IPC के तहत अपराध पंजीबद किया गया है । घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल अपने टीम के साथ फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दिये और मारपीट में शामिल 03 आरोपी सूरज सिदार, संजय बरेठ, आशीष महेश को हिरासत में लेकर थाना लाये । पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन के दौरान शिवा खड़िया (आहत) का अपचारी बालक से झगड़ा विवाद हुआ जिस पर अपचारी बालक कृष्णापुर आकर उसे शिवा खड़िया द्वारा मारपीट करना बताया तो गांव के 6 लड़के भेलवाटिकरा गये और शिवा से मारपीट किये थे । आरोपियों के मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त हथियार को जप्त गया है । चक्रधरनगर पुलिस द्वारा (1) विधि के साथ संघर्षरत बालक एवं आरोपी- (2) सूरज सरार पिता रामलाल सिदार उम्र 21 साल (3) संजय बरेठ पिता ननकी बरेठ 26 साल (4) आशीष महेश पिता गोविंद सिंह महेश 21 साल तीनों निवासी कृष्णापुर थाना कोतरारोड़ जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । अन्य फरार आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है ।

Latest news
धान चोरी करने के संदेह में लोगों ने रस्सी से बांध कर एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला , तीन संदेही ... बडे हरदी में जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित..संकुल सोडेकेला को मिला ओवरआल चैम्पियन ... सरवानी में आयोजित पशु मेला में उत्कृष्ट पशुपालक हुए सम्मानित...दुधारू पशु श्रेणी में चूड़ामणि पटेल क... विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 24 दिसम्बर को सुशासन सप्ताह : गांव की ओर पहुंचा प्रशासन, घर पहुंच हितग्राहियों को वितरित किया जाति एवं निवास प्रमा... उपार्जन केंद्र से धान परिवहन कर रहे मिलर के ट्रक में लगी आग...फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, कोई ह... ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद लगातार पांचवे दिन निगम की टीम सड़कों परअतिक्रमण और अवैध कब्जाधारियों पर लगातार कार्यवाही भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों….युवा एवं सुदृढ़ नेतृत्व देगा अंचल में भाजपा की यु... नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 232 लोग हुए लाभान्वित