माध्यमिक शाला भगोरा में “न्योता भोजन”
माध्यमिक शाला भगोरा में “न्योता भोजन”
रायगढ़ । दिनांक 19/02/2024 को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भगोरा, संकुल हमीरपुर, विकासखंड तमनार, जिला रायगढ़ में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति आहार योजना अंतर्गत “न्योता भोजन” का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें गांव के कुछ दानदाताओं श्रीमती पुष्पांजलि साहू ने मिठाई व नमकीन, श्री वीरेन्द्र साहू ने बिस्किट व श्रीमती नीला कुमारी सारथी ने केला एवं खीर, विद्यालय के बच्चों को प्रदान किए ।
इस मौके पर BEO कार्यालय तमनार से ABO श्री उत्तर सिदार और BRC श्री जय प्रकाश साहू तथा संकुल हमीरपुर से CAC श्री तोष लाल पटेल उपस्थित थे, उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया तथा दानदाताओं का धन्यवाद किया और गांव से आए ग्रामीण और शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री रोहित गुप्ता, उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पांजलि साहू व सदस्यों को “न्योता भोजन” के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण भी किया शाला के प्रधान पाठक श्री बाबूलाल भगत एवं सभी शिक्षकों के कार्यों से संतुष्ट हुए और प्रशंसा भी की।