Uncategorized
3 दिनों से लावारिस पड़ा बाइक पुलिस ने की बरामद , आज किसी ने पोत दी नंबर प्लेट
3 दिनों से लावारिस पड़ा बाइक पुलिस ने की बरामद , आज किसी ने पोत दी नंबर प्लेट
रायगढ़ । चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम महापल्ली में पिछले तीन दिनों से एक अज्ञात मोटर सायकल क्रमांक C G 04 LD 5382 धोबा बेरना के बस्टम के खेत में खड़ी मिलने पर देखने वाले किसान सुनील साहू ने चक्रधर नगर थाने में थानेदार प्रशांत राव अहेर को फोन पर सूचना कल ही दे दी थी ।उसने जब देखा तो मोबाइल में फोटो खींच ली थी । आज जब पुलिस पहुंची तो बाइक की नंबर प्लेट पालिस से पुती हुई मिली । बाइक रायपुर नंबर है ।आज नंबर मिटाए जाने पर पुलिस के लिए यह संदेह पैदा कर रही है की आखिर नंबर प्लेट मिटाए जाने के पीछे क्या कारण है ।जांच के बाद ही लावारिस बाइक का पता चल सकेगा ।