राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित
रायगढ़, 22 फरवरी 2024/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सीएमएचओ डॉ.आर.एन.मंडावी के दिशा-निर्देशन में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के संबंध में बैठक आयोजित हुई। प्रथम चरण का यह अभियान 26 से 29 फरवरी तक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में चलाया जाना है। जिसमें पंच, सरपंच की देखरेख में संबंधित क्षेत्र की कार्यकर्ता, मितानिन, एमटी, घर-घर जाकर टी.बी संदेहास्पदों की खोज कर सूची तैयार करेंगे, जिससे उच्च तकनीक द्वारा संदेहास्पद मरीजों की जांच की जाएगी। इस सर्वे के दौरान जो भी सकारात्मक मरीज पाये जायेंगे उनके घर के प्रत्येक सदस्यों का स्क्रीनिंग कर (टी.बी.प्रिवेन्सेन थैरेपी) दी जायेगी। उक्त बैठक में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा, कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ.जय कुमारी चौधरी, जिला कार्यक्रम समन्वयक, मितानिन कार्यक्रम डी.सी एवं ब्लॉक स्तर में पदस्थ ब्लॉक समन्वयक मितानिन कार्यक्रम, समस्त एस.टी.एस एवं एनटीईपी कार्यक्रम में कार्यरत स्थानीय समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।