शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुई व्यापम की परीक्षा
शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुई व्यापम की परीक्षा
रायगढ़, 25 फरवरी 2024/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा कृषि विपणन बोर्ड रायपुर के अंतर्गत सहायक संचालक, वरिष्ठ सचिव एवं कनिष्ठ सचिव के पदों के लिये रविवार 25 फरवरी 2024 को परीक्षा आयोजित की गई। उक्त परीक्षा के संबंध में सहायक नोडल अधिकारी भुवनेश्वर पटेल, एपीसी समग्र शिक्षा ने बताया कि आज की परीक्षा के लिये रायगढ़ शहर के 28 स्कूल एवं कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा एक पाली में प्रात: 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित की गई। आज की परीक्षा के लिये निर्धारित 28 केंद्रों में कुल 7124 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा के दौरान कुल 2598 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 4526 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए सभी 28 केंद्रों के लिये जिला कार्यालय की ओर से एक ऑब्जर्वर एवं नोडल केंद्र कि. शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ की ओर से एक ऑब्जर्वर नियुक्त किये गये थे। जिला कार्यालय की ओर से व्यापम के निर्देशों के अनुरूप 03 सदस्यीय, 03 उडऩदस्ता दल का गठन किया गया था, जिन्होंने परीक्षा केंद्रों का सघन निरीक्षण किया। किसी भी केंद्र में कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया।