सेजेस कोड़ातराई में जनप्रतिनिधियों और बच्चों ने खाया न्यौता भोजन
सेजेस कोड़ातराई में जनप्रतिनिधियों और बच्चों ने खाया न्यौता भोजन
जगदम्बा स्व-सहायता समूह और राजेंद्र महंत प्रधानपाठक के सौजन्य से हुआ आयोजित
रायगढ़, 26 फरवरी 2024/ शासकीय स्कूल के बच्चों में अतिरिक्त पोषण विकास के लिए प्रधानमंत्री पोषण शक्ति विकास योजना के तहत न्यौता भोजन का अयोजान शासकीय शालाओ में आयोजित करने के निर्देश दिये गये है, जिसमें जनसमुदाय से कोई भी व्यक्ति, समाज सेवी, समुदाय के लोग मध्यान्ह भोजन के साथ अतिरिक्त पोषण आहार स्कूल परिसर में खिला सकता है। न्यौता भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत आज सेजेस कोंडातराई में जगदम्बा स्व-सहायता समूह कोंडातराई एवं प्रधान पाठक राजेन्द्र कुमार महंत के सौजन्य से स्कूल के बच्चों को न्यौता भोजन कराया गया।
ज्ञात हो कि न्यौता भोजन के तहत विभिन्न त्योहारों और अवसरों जैसे जन्मदिन, शादी की वर्षगांठ, शादी, कोई धार्मिक आयोजन और अन्य राष्ट्रीय पर्व पर इसका आयोजन स्कूलों में किया जा सकता है और बच्चों को पौष्टिक स्वादिष्ट भोजन मध्यान्ह भोजन के साथ देकर खिलाया जा सकता है। इसके लिए सभी शासकीय शालाओं के प्राचार्यो और प्रधान पाठकों से संपर्क किया जा सकेगा। न्यौता भोजन का आयोजन सिर्फ स्कूल परिसर में ही आयोजित किया जा सकेगा। इस योजना के तहत समुदाय के लोग शालाओं में किचन के बर्तन भी प्रदान कर सकते है। न्यौता भोजन में मध्यान्ह भोजन के साथ-साथ स्थानीय खान-पान के अनुसार पौष्टिक भोजन जैसे फल, दूध, मिठाई, बिस्कुट, हलवा, चिक्की, अंकुरित अनाज, पूरी, खीर और विशेष कर हमारे छत्तीसगढ़ के मिलेट्स को सम्मिलित किया जा सकता है। न्यौता भोजन में किसी भी स्थिति में फास्ट फूड जैसे चाउमीन, मैगी, पास्ता, नूडल जैसे खाद्य पदार्थो का समावेश नही किया जावेगा।
आज के कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक नरेन्द्र चौधरी, एपीसी आलोक स्वर्णकार, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी दिनेश पटेल की उपस्थिति में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल कोड़ातराई के 500 बच्चों को मध्यान्ह भोजन के चावल, दाल, सब्जी के साथ-साथ अतिरिक्त पूरक पोषण आहार बड़ा, रसगुल्ला, फल वितरित किया गया, जिसे बच्चे ग्रहण कर प्रफुल्लित नजर आये। आज के न्यौता भोजन कार्यक्रम के अवसर पर गोपी चौधरी जनपद उपाध्यक्ष, पद्मलता चौहान सरपंच, रामेश्वरी साव उपसरपंच, स्थानीय जनप्रतिनिधि रामपुकार सिंह, संजय सिंह, रोहित कुमार साव, देव कुमार चौधरी, जगदीश चौधरी, जगदम्बा स्व-सहायता समूह के सभी सदस्य, प्राचार्य मोहन लाल गुप्ता एवं समस्त स्टाफ सेजेस कोंडातराई स्कूल उपस्थित रहे।