विकसित भारत संकल्प शिविर थर्ड फेस पहले दिन 1039 फॉर्म हुए जमा
विकसित भारत संकल्प शिविर थर्ड फेस पहले दिन 1039 फॉर्म हुए जमा
दो पाली में लगाई गई शिविर
रायगढ़। सोमवार को सुबह और दोपहर की पाली में विकसित भारत संकल्प शिविर थर्ड फेस का आयोजन हुआ। पहले दिन के कैंप में करीब 1039 हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं के फार्म जमा किए।
निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देशन में सुबह के समय 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक बड़े सर्किट हाउस सामुदायिक भवन में विकसित भारत संकल्प शिविर का आयोजन हुआ। इसी तरह दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक वार्ड 37 सोनू मुड़ा काली मंदिर के पास शिविर लगाया गया। सुबह की पाली में लगे कैंप प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, आधार कार्ड अपडेशन, महतारी वंदन योजना सहित अन्य योजनाओं के 502 हितग्राहियों ने फार्म जमा किया। इसी तरह दोपहर की पाली में 2:00 बजे से शाम 600 बजे तक आयोजित हुए सोनू मुड़ा काली मंदिर के पास शिविर में सभी योजनाओं के 537 फॉर्म जमा लिया गया। इसतरह थर्ड फेस के शिविर के पहले दिन विभिन्न योजनाओं के 1039 हितग्राहियों ने फॉर्म जमा किए। शिविर में उपस्थित नागरिकों ने 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का संकल्प लिया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुगर, बीपी, सिकल सेल की जांच सहित स्वास्थ्य जांच की सुविधा थी, जिसमें उपस्थित लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। शिविर में निगम, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।