Uncategorized
जिंदा दिल इंसान शीतल दास पुरुषवानी का निधन अपूर्णीय क्षति -पूर्व विधायक प्रकाश नायक
जिंदा दिल इंसान शीतल दास पुरुषवानी का निधन अपूर्णीय क्षति -पूर्व विधायक प्रकाश नायक
रायगढ़। शहर के युवा पत्रकार संतोष पुरुषवानी एवं जय माता दी मोबाइल के संचालक अमित पुरुषवानी के पिता शीतल दास पुरुषवानी के निधन पर कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रकाश नायक ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि शीतल दास जी का नाम रायगढ़ शहर के लिए किसी परिचय का मोहताज नहीं है,कठिन परिश्रम के जरिए अपना मुकाम हासिल करने वाले शीतल दास जी का निधन अपूर्णीय क्षति है। समाजिक कार्यों में भी शीतल दास पुरुषवानी की सहभागिता रही है। उनके योगदान को हर समाज कभी विस्मृत नही कर सकता। कांग्रेस के हंसमुख और मिलनसार पूर्व विधायक प्रकाश नायक ने दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने हुए मृत आत्मा को भगवान के चरणों में स्थान मिलने की कामना की है..