प्रतिष्ठित पुरातत्वविद् एवं पद्मश्री से सम्मानित अरुण कुमार शर्मा के निधन पर वित्त मंत्री ओपी ने शोक जताया
प्रतिष्ठित पुरातत्वविद् एवं पद्मश्री से सम्मानित अरुण कुमार शर्मा के निधन पर वित्त मंत्री ओपी ने शोक जताया
छत्तीसगढ़ महतारी ने खोया सच्चा सपूत
रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित पुरातत्वविद् एवं पद्मश्री से सम्मानित अरुण कुमार शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए
रायगढ़ विधायक सूबे के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा आज छत्तीसगढ़ महतारी ने सच्चा सपूत खो दिया। अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला जन्मस्थल व सिरपुर में उत्खनन में उनके अमूल्य योगदान को कभी विस्मृत नहीं जा सकता। छत्तीसगढ़ के पुरातत्ववेत्ता पद्मश्री अरुण कुमार शर्मा की मांग पर ही अयोध्या में राम जन्म भूमि पर खुदाई कराई गई थी। अरुण शर्मा जी की मांग पर कराई गई खुदाई में मिले अवशेषों के रिसर्च के आधार पर कोर्ट में मंदिर होने के सबूत पेश किए गए थे। यही सबूत राम मंदिर के पक्ष में फैसले का मजबूत आधार भी बने । राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का अवसर उनके जीवन के सर्वाधिक खुशी का क्षण रहा। पुरातत्व से जुड़े विषयों पर अरुण शर्मा द्वारा लिखी गई 35 से ज्यादा किताबें संग्रहणीय है। स्वर्गीय अरुण शर्मा द्वारा अंग्रेजी में लिखित आर्कियोलॉजिकल एविडेंस इन अयोध्या केस’ नामक किताब में अयोध्या मामले में खुदाई के दौरान मिले सभी साक्ष्यो का संग्रह है। 2017 के दौरान भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किये गए अरुण शर्मा जी छत्तीसगढ़ शासन के पुरातात्विक सलाहकार भी रहे। ना केवल छत्तीसगढ़ अपितु देश के विभिन्न जगहों पर भी पुरातात्विक सर्वेक्षण और उत्खनन में भी उनकेमहत्वपूर्ण योगदान रहा। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की कामना की है ।