ग्राम रजघटा में खरसिया पुलिस ने लगाई चौपाल, महिलाओं को दी गई साइबर क्राईम की जानकारी….
● ग्राम रजघटा में खरसिया पुलिस ने लगाई चौपाल, महिलाओं को दी गई साइबर क्राईम की जानकारी….
● चौपाल में एसडीओपी खरसिया ने महिला समिति की शिकायतों का किये निराकरण….
रायगढ़ । आज दिनांक 29/02/2024 को खरसिया पुलिस द्वारा ग्राम रजघटा में पुलिस चौपाल लगाया गया । चौपाल में पुलिस अनुविभागीयअधिकारी खरसिया श्री प्रभात कुमार पटेल मौजूद रहकर थाना खरसिया द्वारा गठित महिला समूह के सदस्यों की समस्याएं, शिकायतों को सुना गया और मारपीट, झगड़ा विवाद के शिकायतों पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये । चौपाल में एसडीओपी प्रभात कुमार पटेल द्वारा महिलाओं को साइबर फ्रॉड के संबंध में जानकारी देते हुए ऑनलाइन फ्रॉड से सजग किया गया और गांव में घूम रहे फेरी वाले, सोना चांदी चमकाने वालों से सतर्क रहने की समझाइश दिए तथा बैंक से रुपए लाने या जमा कराने के दौरान उठाईगिरी से बचने आवश्यक सावधानी बरतने कहा गया । एसडीओपी द्वारा गांव में शराब मुक्ति को लेकर महिला समूह द्वारा जागरूकता के कार्य की प्रशंसा किए और आगे भी पुलिस को सहयोग करना बताये । चौपाल में थाना खरसिया के सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी राठौर, महिला प्रधान आरक्षक सरोजिनी राठौर व स्टाफ मौजूद थे ।