प्रदेश में बढ़ते अपराध के खिलाफ युवा कांग्रेस ने गृहमंत्री का किया पुतला दहन
प्रदेश में बढ़ते अपराध के खिलाफ युवा कांग्रेस ने गृहमंत्री का किया पुतला दहन
रायगढ़। युवा कांग्रेस ने आज छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवम गृह मंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन स्टेशन चौक में किया । गौरतलब है कि शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी , रायगढ़ ने युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व में रैली की शक्ल में नारे बाजी करते हुए स्टेशन चौक कूच किया जहां पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवम गृह मंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन किया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस के साथ धक्का मुक्की एवम झूमा झटकी भी देखने को मिली। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशीष जायसवाल का आरोप है कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तबसे प्रदेश में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री विजय शर्मा के क्षेत्र में गौ सेवक के निर्मम हत्या कर दी गई , एक महिला की अपरहण कर हत्या कर दी गई है तो प्रतापपुर में एक बच्चे की हत्या कर दी गई है। नारायणपुर में सरे आम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। भाजपा शासन काल में लगातार अपराध बढ़ रहा है और भाजपा सरकार इसमें अंकुश लगाने में विफल है।