जेसीआई की महिला विंग द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रशिक्षण
जेसीआई की महिला विंग द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रशिक्षण
रायगढ़। रायगढ़ शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था रायगढ़ सिटी द्वारा अनेक प्रकार के सामाजिक उपयोगी कार्य निरंतर कराए जाते रहते हैं । इसी परिप्रेक्ष्य में जेसीआई रायगढ़ सिटी की महिला इकाई द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु ब्यूटी पार्लर का कोर्स कराया जा रहा है । आज के वर्तमान समय में जबकि लोगों के जीवन शैली में काफी अधिक बदलाव आया है जिसके कारण लोगों के दैनिक खर्च भी काफी बढ़ गए हैं । ऐसे में अधिकांश लोगों की विशेषतः महिलाओं की यह चाहत रहती है कि वे भी आत्मनिर्भर बनकर अपना एवं अपने परिवार की आर्थिक रूप से मदद कर सकें । वे इसके लिए कई प्रकार के अलग-अलग जतन भी करती हैं परंतु महिलाओं में विशेष रूप से ब्यूटी पार्लर का कोर्स एक अलग ही स्थान रखता है । जेसीआई रायगढ़ सिटी की महिला विंग द्वारा महिलाओं के इसी स्किल को डेवलप करने के लिए उन्हें पूरे 1 महीने का प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। इस पूरे प्रशिक्षण सत्र के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं को अत्यंत बारीकी के साथ ब्यूटी पार्लर से संबंधित सभी चीजों की बुनियादी जानकारी दी जाएगी । इस प्रशिक्षण सत्र के पश्चात उन्हें यह भी बताया जाएगा कि उन्हें इसके लिए आर्थिक रूप से किस प्रकार से विभिन्न बैंकों अथवा किसी अन्य प्रकार की सहायता से कैसे लोन के लिए आवेदन भी कर सकती है । जिससे कि वह इस कोर्स को सीखने के बाद वे अपना स्वयं का व्यवसाय आरंभ कर सके एवं अपने पैरों पर खड़े हो सके । जेसीआई की महिला इकाई की अध्यक्षा श्रीमती रेणु गोयल एवं सचिव श्रीमती शालिनी मोदी के मार्गदर्शन में श्रीमती नेहा तायल एवं खुशबू अग्रवाल की देखरेख में यह पूरा प्रशिक्षण सत्र एक माह तक चलाया जा रहा है । ब्यूटी पार्लर कोर्स से संबंधित उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम टच एंड ग्लो ब्यूटी पार्लर, मुरारी होटल के सामने रायगढ़ में चलाया जा रहा है । उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संस्था के पीआर मार्केटिंग के डायरेक्टर जेसी सुमन दत्ता ने दी ।