पार्टी में देर रात तेज आवाज में बज रही डीजे की जब्ती, डीजे बजाने वाले पर कोलाहल अधिनियम की कार्रवाई…..
● पार्टी में देर रात तेज आवाज में बज रही डीजे की जब्ती, डीजे बजाने वाले पर कोलाहल अधिनियम की कार्रवाई…..
रायगढ़ । ध्वनि प्रदूषण पर कार्यवाही करते हुए जूटमिल पुलिस द्वारा कल दिनांक 29/02/2024 की रात्रि कबीर चौक, मंगल भवन में तेज आवाज में बज रहे डीजे साउंड सिस्टम की जप्ती कर कार्रवाई किया गया है । थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज को पेट्रोलिंग के दौरान रात्रि करीब 10:45 बजे कबीर चौक के पास मंगल भवन पार्टी में तेज आवाज में डीजे बजाने की सूचना मिली । थाना प्रभारी हमराह प्रधान आरक्षक दिलदार कुरैशी को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और डीजे बंद करा कर डीजे बजा रहे डमरू साहू पिता लक्ष्मण साहू उम्र 28 साल निवासी कबीर चौक रायगढ़ जूटमिल को नियमों का उल्लंघन करने की जानकारी देते हुए विधिवत नोटिस देकर अनावेदक डमरू साहू के कब्जे से 04 नग डीजे बॉक्स, एक नग एमप्लीफायर, एक नग डीजे मिक्सर, एक वीवो कंपनी का मोबाइल मय कनेक्टर वायर के जप्ती कर धारा 15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है ।