किसान सम्मान निधि योजना: 10 हजार किसानों के खाते में सीधे डाकघर के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट में पहुंची 16वीं किस्त
किसान सम्मान निधि योजना: 10 हजार किसानों के खाते में सीधे डाकघर के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट में पहुंची 16वीं किस्त
रायगढ़, 1 मार्च 2024/ केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत डाकघर द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता खोला गया था जिसके अंतर्गत लगभग 10 हजार किसानों के खाते में 3 करोड़ 81 लाख रुपये क्रेडिट कर दिया गया है। केंद्र सरकार की ओर से इस योजना के लिए डाकघर के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाते को मान्य किया गया है। जिससे किसानों का आधार नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) से लिंक हो। अधीक्षक डाकघर रायगढ़ ने जिलेवासियों से निवेदन किया है कि किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए अपने नजदीकी डाकघर में अपना खाता खुलवा सकते हैं जिसमें न्यूनतम राशि दो सौ रूपया एवं आधार व मोबाइल नंबर आवश्यक होगा। रायगढ़ संभाग के अंतर्गत 488 पोस्ट ऑफिस में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधा प्राप्त की जा सकती है।