लोहे का कत्ता दिखाकर युवक अपने ही परिवारवालों से किया मारपीट…..
● लोहे का कत्ता दिखाकर युवक अपने ही परिवारवालों से किया मारपीट…..
● जूटमिल पुलिस ने बदमाश पर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर भेजा जेल….
रायगढ़ । आज दिनांक 3 मार्च को मिट्ठुमुडा हीरानगर में रहने वाली श्रीमती नसरीन बेगम (उम्र 60 वर्ष) द्वारा उसके लड़के राजउद्दीन अंसारी उर्फ रजाउ के विरुद्ध लोहे का कत्ता लेकर घरवालों से झगड़ा मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई । महिला बताई कि 01 मार्च के सुबह रजाउ उससे शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था जिसे रूपये नहीं दी तो रजाउ लोहे का कत्ता लेकर घरवालों से गाली गलौच कर उसकी बहन से मारपीट किया है । आरोपी रजाऊद्दीन अंसारी थाना का निगरानी बदमाश है । थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षका मोहन भारद्वाज द्वारा पूर्व में भी बदमाश को झगड़ा मारपीट से दूर रहने की हिदायत दिया गया था । बदमाश की शिकायत पर टीआई जूटमिल द्वारा मारपीट एवं आर्म्स एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई कर आरोपी राजउद्दीन अंसारी उर्फ रजाउ (32 साल) को गिरफ्तार कर रिमांड बाद जेल भेजा गया है ।