तमनार क्षेत्र में डबल मर्डर का मामला आया सामने ,आरोपी पुलिस गिरफ्त में ,तफ्तीश जारी

पुरानी रंजिश को लेकर हुआ डबल मर्डर
तमनार । तमनार थाना क्षेत्र से डबल मर्डर का मामला सामने आया है। पुरानी रंजिश को लेकर दो सगे भाइयों की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना पर एसडीओपी दीपक मिश्रा व तमनार पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है। वारदात को अंजाम देने वाला एक आरोपी ने तमनार थाने में सरेंडर कर दिया है,वही मामले में कुछ अन्य संलिप्त आरोपियों की पतासाजी व पूछताछ की जा रही है। घटना ग्राम पंचायत गोढ़ी की है। आज दोपहर जघन्य हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक भाइयों की पहचान शत्रुघन चौहान पिता साध राम चौहान उम्र 38 वर्ष और उद्धव चौहान पिता साध राम चौहान उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम गोढ़ी के रूप में हुई है। घटना को अंजाम देने वाला आरोपी हरि उरांव पुलिस हिरासत में है। संदेहियों से तमनार पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।