सजेंगे भोले-बाबा निराले दूल्हे में…सुप्रसिद्ध शिव बारात का आयोजन 8 मार्च को
सजेंगे भोले-बाबा निराले दूल्हे में…सुप्रसिद्ध शिव बारात का आयोजन 8 मार्च को
रायगढ़। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में सारे संसार मे भगवान शिव व पार्वती की आराधना कीया जाता है। उसी तारतम्य में शहर के प्रतिष्ठित और प्राचीन गौरी शंकर मंदिर में शिवरात्रि बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। दो वर्ष पहले महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिव बारात का आयोजन होते आ रहा है। इस वर्ष भी 8 मार्च महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिव बारात का भव्य रूप से आयोजन किया जा रहा है। शिव बारात गौरी शंकर मंदिर से निकलेगी , शाम 5 बजे गौरी शंकर मंदिर से निकल कर गोपी टाकीज , रामनिवास टाकीज चौक , सुभाष चौक , स्टेशन चौक , शक्ति गुड़ी चौक , घड़ी चौक , हंडी चौक , हटरी चौक होते हुए पुनः गौरी शंकर मंदिर में आयोजन खत्म होगा , इस आयोजन में समस्त शहर वासी बाराती के भूमिका में हजारों की संख्या में दिखाई देते है। भूत परेत के साथ देवो के देव महादेव की अद्भुत झांकी आकर्षण का केंद्र रहती है। 11 प्रकार के बाजा गाजा के साथ निकलती है भगवान शिव की बारात।