Uncategorized

आलोचना की बजाय राजनीति में हिस्सा लेना स्वीकार किया – वित्त मंत्री ओपी चौधरी

आलोचना की बजाय राजनीति में हिस्सा लेना स्वीकार किया:- वित्त मंत्री ओपी चौधरी

किरोड़ीमल कॉलेज के स्नेह सम्मलेन में शामिल हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी

रायगढ़ ।  आलोचना में व्यर्थ समय गंवाने की बजाय उसका हिस्सा बने और मैंने भी राजनीति की आलोचना की बजाय वर्षो की तपस्या से अर्जित आई एस की सेवा को छोड़कर राजनीति में शामिल होने का निर्णय लिया यह निर्णय एक बड़े बदलाव के लिए लिया ताकि युवाओं को आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरित कर प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जा सके। उक्त बाते रायगढ़ विधायक एवम सूबे के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किरोड़ीमल कॉलेज के स्नेह सम्मलेन के आयोजन के दौरान युवा छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि की आसंदी से कही। श्री चौधरी ने कहा कॉलेज जीवन के 5 साल संपूर्ण जीवन का टर्निंग पॉइंट होता है। युवा इस समय का सदुपयोग कर जीवन को आसानी से सफल व सुखमय बना सकते है। अपने जीवन से जुड़े संघर्ष की कहानी एवं आईएएस के मुकाम तक पहुंचने के लिए दृढ इच्छा शक्ति से जुड़े संस्मरण भी उन्होंने विस्तार से साझा किए । अभाव के पोखर में संभावना का कमल किस तरह खिल सकता है ओपी से यह सब कुछ जानकर युवा हत प्रभ हुए बिना नहीं रह सके। राजनीति के जरिए समाज सेवा के मिशन को ओपी चौधरी ने अत्यंत प्रेरक ढंग से प्रस्तुत किया। उन्होंने युवाओं को कौशल विकास हेतु प्रेरित किया साथ ही जिले के छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक विकास हेतु शासन स्तर पर उठाए गए अनेक कारगर कदम का जिक्र भी किया। विशेष रूप से रायपुर में बने नालंदा लाइब्रेरी के तर्ज पर रायगढ़ में ही लाइब्रेरी स्थापना के उद्देश्य के बारे में बताया। महाविद्यालय के प्रत्येक विद्यार्थी को अपने स्वेच्छानुदान मद से 3-3 हजार देने की घोषणा करते हुए उन्होंने बताया कि विधान सभा में निवास करने वाले छः हजार छात्रों को तीन हजार रुपए के हिसाब से अब तक एक करोड़ अस्सी लाख की राशि स्वेच्छा अनुदान से स्वीकृत की जा चुकी है ताकि छात्रों को अध्यन संबधी आवश्यक पठन सामग्री के लिए भटकना नहीं पड़े। साथ ही महाविद्यालय की आवश्यकता एवं प्राथमिकता के अनुसार अधोसंरचना निर्माण हेतु आगामी दो वर्षों में महाविद्यालय को 2 करोड़ रूपये देने की सार्वजनिक घोषणा भी की। विदित हो कि किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ के तत्वधान में आयोजित वार्षिक स्नेह सम्मेलन के आयोजन में वित्त, आवास एवं पर्यावरण, योजना एवं सांख्यिकी मंत्री माननीय श्री ओपी चौधरी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। प्रांत मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री यज्ञदत्त वर्मा,एवम डॉ प्रकाश मिश्रा अध्यक्ष भूतपूर्व विद्यार्थी परिषद किरोड़ीमल शासकीय कला विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ बतौर विशिष्ट आतिथ्य शामिल हुए।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों के करकमलों से सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पूजन- अर्चन व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात
सेवानिवृत होने जा रहे महाविद्यालय के डॉ. आर. के. तंबोली, डॉ कुसुम मिश्रा एवं क्रीड़ा अधिकारी तापस चटर्जी का शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं कार्यक्रम संरक्षक डॉ. प्रीति बाला बैस द्वारा स्वागत उद्बोधन के दौरान महाविद्यालय की उपलब्धियों एवं आवश्यकताओं की विस्तार से जानकारी दी गई।दो करोड़ रुपए की राशि दिए जाने की घोषणा हेतु महाविद्यालय परिवार ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री यज्ञदत्त वर्मा जी ने अपने प्रखर उद्बोधन से छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। युवाओं के भीतर छिपी अपार क्षमता एवं प्रतिभा को उजागर करने हेतु अनेक मिशाल बताई।इस अवसर पर महाविद्यालय के विकास में सक्रिय सहयोग हेतु समर्पित सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. प्रकाश मिश्रा की उपस्थिति में एल्युमनी के सहयोग से स्नात्तकोत्तर ई -लाइब्रेरी का मुख्य अतिथि महोदय द्वारा उद्घाटन किया गया।पूर्व विधायक रायगढ़ विजय अग्रवाल ,राधेश्याम राठिया सहित उमेश अग्रवाल जी की मंच में गरिमा मई मौजूदगी रही।आयोजन के दौरान राजनीति से जुड़े सम्मानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, प्राध्यापक, प्रेस एवं मिडिया सहित छात्र -छात्राओं की गरिमामय उपस्थिति रही।महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गायन,नाटक की जीवंत प्रस्तुति कर प्रतिभा का प्रदर्शन किया।वार्षिक स्नेह सम्मेलन के तारतम्य में महाविद्यालय में रंगोली, अल्पना, पाककला, पेंटिंग, मेहंदी, पुष्प सज्जा,वाद विवाद, निबंध, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेता छात्र छात्राओं किन प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी से पुरस्कृत किया जावेगा।.समारोह को सफल बनाने में महाविद्यालय से समस्त सहयोगी सहित सेवा कार्य करने वाले अधीनस्थ वालेंटियर छात्र -छात्राओं, एन सी सी, एन एस एस, रेडक्रॉस से जुड़े विद्यार्थियों की उल्लेखनीय भूमिका रही. कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ज्ञापन कार्यक्रम प्रभारी डॉ.मनोरमा पांडेय ने किया।

Latest news
विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 24 दिसम्बर को सुशासन सप्ताह : गांव की ओर पहुंचा प्रशासन, घर पहुंच हितग्राहियों को वितरित किया जाति एवं निवास प्रमा... उपार्जन केंद्र से धान परिवहन कर रहे मिलर के ट्रक में लगी आग...फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, कोई ह... ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद लगातार पांचवे दिन निगम की टीम सड़कों परअतिक्रमण और अवैध कब्जाधारियों पर लगातार कार्यवाही भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों….युवा एवं सुदृढ़ नेतृत्व देगा अंचल में भाजपा की यु... नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 232 लोग हुए लाभान्वित मेसर्स एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड में जांच के बाद की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही...कारखाने के रोलि... जिले के किसानों को मिली मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पाती...किसानों ने कहा कृषक उन्नति योजना से हमार... नशीली दवाओं के अवैध बिक्री पर लगातार हो कार्यवाही-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल.. गोयल ने कहा पकड़े गए नशी...