कुडुमकेला में माँ दुर्गा मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन
कुडुमकेला में माँ दुर्गा मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन
रायगढ़ । ग्राम पंचायत कुडुमकेला सरपंच घुराई बाई माझी के घर में मां दुर्गा के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है , प्राण प्रतिष्ठा पंडित राजाराम शास्त्री जी के द्वारा सम्पूर्ण विधि विधान मंत्रोच्चार के साथ किया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 9.03.2024 शनिवार प्रातः 8 कलश यात्रा वेदीपूजन एवं जलाधिवास 10.03.2024 रविवार प्रातः वेदीपूजन, अन्नाधिवास, पुष्पाधिवास, सज्जाधिवास एवं महास्नान 11.03.2024 सोमवार को वेदीपूजन, प्राण-प्रतिष्ठा, स्थापना हवन पूर्णाहूति भंडारा (दोप.12 बजे) एवं रात्रि में संध्या भजन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है । प्राण प्रतिष्ठा में कुडुमकेला सहित आसपास के श्रद्धालु पहुँच रहे है । ग्राम पंचायत सरपंच घुराई बाई ने भक्ति से अधिक से अधिक लोगो को आयोजन में शामिल होकर पुण्य प्राप्त करने की अपील की है ।