Uncategorized

जिले को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में सबका सहयोग जरूरी-कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल

जिले को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में सबका सहयोग जरूरी-कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल

कलेक्टर श्री गोयल ने टीबी मुक्त 82 ग्राम पंचायत के सरपंच/सचिव को किया सम्मानित

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत टीबी मुक्त पंचायत एवं निक्क्षय मित्र सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

रायगढ़, 13 मार्च 2024/ प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत आज कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी मुक्त पंचायत/निक्क्षय मित्र सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले 82 ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिवों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े उपस्थित रही।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कहा जिस तरह से हमने पूरे देश से पोलियों की बीमारी को जड़ से खत्म कर दिया है, ठीक उसी तरह हमें टीबी बीमारी को भी भगाना है। जिसमें सबकी भागीदारी आवश्यक है। यह कार्य किसी एक विशेष का नहीं है, इस दिशा में हम सबको मिलकर काम करना होगा, तभी इसमें सफलता हासिल कर पायेंगे एवं इस देश को टीबी मुक्त बना पायेंगे। कलेक्टर श्री गोयल ने टीबी मुक्त भारत अभियान के क्षेत्र में आगे आकर सहयोग करने वाले जिले के औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों को भी बधाई देते हुए सम्मानित किया।
कलेक्टर श्री गोयल ने सरपंच एवं सचिव को संबोधित करते हुए कहा कि आपने जिस तरह से टीबी मुक्त अभियान की दिशा में बेहतर कार्य किया है। उसी तरह जिले को भी पूरी तरह से कुपोषण मुक्त बनाना है। जिसमें आप सबकी भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी को ग्राम पंचायत स्तर पर एनीमिक महिलाओं की जानकारी लेते हुए एवं गर्भवती महिलाओं के खानपान एवं प्रदाय की जा रही दवाईयों के नियमित सेवन के प्रति जागरूक कराने हेतु कहा जिससे कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों को एनीमिक व कुपोषित होने से बचाया जा सके।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.एन.मंडावी, जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ.जयकुमारी चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैकरा सहित ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एवं उद्योगों के प्रतिनिधिगण एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
विकास खण्डवार टीबी मुक्त 82 ग्राम पंचायत
कलेक्टर श्री गोयल द्वारा जिले के ऐसे 82 ग्राम पंचायत के सरपंच/सचिवों को सम्मानित किया। जिन्होंने जिले को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में सहयोग किया। इनमें रायगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अड़बहाल, भगवानपुर, गेजामुड़ा, जामगांव, झारमुड़ा, कुशवाबहरी, लेबरा, परसदा एवं सहसपुरी शामिल है। इसी तरह घरघोड़ा विकासखण्ड के बड़े गुमड़ा, भालूमार, बिच्छीनारा, चारभांठा, छोटे गुमड़ा, डेहरीडीह, फगुरम, कुडुमकेला, कुर्मीभौना, कुडुमकेला, पोटरापाली, पोरडा, अमलीडीह, चोटीगुड़ा, कोसमघाट एवं तुमीडीह, पुसौर विकासखण्ड के सुकुलभठली, कांदागढ़, रेंगालपाली, नवापारा अ, घुटकूपाली, नेतनागर, मिडमिड़ा, कोड़ातराई, तेतला, सुर्री, लोहरसिंग, खोखरा, जोगीतराई, कौवाताल, पुटकापुरी, गोर्रा, परसापाली, नवापारा ब, कोटमरा, छोटे हल्दी, टरडा, बड़े हल्दी, बेलपाली, डूमरपाली, कवरिहा, लिंजिर, घुघुआ, रूचिदा, लिटाईपाली, सेमरा, जतरी, चिखली, तमनार विकासखण्ड के भुईकुर्री, डारआमा एवं टिहलीरामपुर, लैलूंगा विकासखण्ड लैलूंगा के चोरंगा, धरमजयगढ़ विकासखण्ड के बंगुरसिया, बनहर, बरबसपुर, दर्रीडीह, गनपतपुर, कमराई, किरिया, कोयलार, क्रोंधा, नेवार, ओंगना, पोड़ी छाल, राजकोट, सलखा, सोहनपुर, सुपकालो एवं ठाकुरपाली एवं खरसिया विकासखण्ड के ग्राम बासमुड़ा, बगदेवा, बिंजकोट, सोनबरसा, गोरपार शामिल है।
टीबी मरीजों को गोद लेने पर निजी उद्योगों के प्रतिनिधि हुए सम्मानित
कलेक्टर श्री गोयल द्वारा प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान अंतर्गत टी.बी.मुक्त पंचायत एवं निक्क्षय मित्र सम्मान समारोह में स्वयं द्वारा पंजीकृत निक्क्षय-मित्र एन.टी.पी.सी. लारा के द्वारा पुसौर विकासखण्ड में, जिंदल फाउंडेशन, पतरापाली रायगढ़ द्वारा विकासखण्ड रायगढ़ में, जिंदल पॉवर लिमिटेड तमनार रायगढ़ द्वारा विकासखण्ड तमनार एवं घरघोड़ा में तथा हिण्डालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रायगढ़ द्वारा विकासखण्ड लैलूंगा में समस्त उपचाररत टी.बी. मरीजों को गोद लिये जाने उपलक्ष्य में इन उद्योगों के प्रतिनिधियों को स्मृति-चिन्ह के साथ प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर आज जिंदल फाउंडेशन, पतरापाली रायगढ़ के सौजन्य से विकासखण्ड रायगढ़ में उपचाररत टी.बी. मरीजों को पोषण आहार हेतु फुड-बास्केट भी वितरित किया गया।

Latest news
उपार्जन केंद्र से धान परिवहन कर रहे मिलर के ट्रक में लगी आग...फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, कोई ह... ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद लगातार पांचवे दिन निगम की टीम सड़कों परअतिक्रमण और अवैध कब्जाधारियों पर लगातार कार्यवाही भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों….युवा एवं सुदृढ़ नेतृत्व देगा अंचल में भाजपा की यु... नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 232 लोग हुए लाभान्वित मेसर्स एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड में जांच के बाद की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही...कारखाने के रोलि... जिले के किसानों को मिली मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पाती...किसानों ने कहा कृषक उन्नति योजना से हमार... नशीली दवाओं के अवैध बिक्री पर लगातार हो कार्यवाही-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल.. गोयल ने कहा पकड़े गए नशी... बड़ेेहरदी में जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला आयोजित...792 लोगों का हुआ नि:शुल्क उपचार