राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत जिले के हायर सेकेंडरी स्तर के स्कूली बच्चों को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत जिले के हायर सेकेंडरी स्तर के स्कूली बच्चों को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण
रायगढ़, 13 मार्च 2024/ समग्र शिक्षा के राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत हायर सेकेंडरी स्तर के बच्चों को जिले से बाहर के प्रसिद्ध स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन तथा जिला मिशन समन्वयक श्री नरेंद्र चौधरी, जिला नोडल अधिकारी एपीसी श्री आलोक स्वर्णकार के मार्गदर्शन में 10 मार्च को जिले के विभिन्न विकासखंडों के 150 बच्चों का जत्था बिलासपुर जिले के लिए रवाना हुआ। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शिवरी नारायण, रायगढ़ जिले के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट अटल राक गार्डन बोतल्दा, बिलासपुर तारामंडल तथा जूलॉजिकल गार्डन कानन पेंडारी का भ्रमण किया गया। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा विज्ञान तथा इतिहास व पर्यटन स्थल के संबंध में उपयोगी जानकारी प्रदान की जाती रही। सभी बच्चों के द्वारा कानन पेडारी पार्क में विभिन्न प्रदेशों के तथा विदेशी जानवरों को देखकर अपनी खुशी जाहिर की। तारामंडल में आकाश दर्शन कर सभी बच्चे बहुत खुश हुए। शैक्षणिक भ्रमण प्रभारी श्री मनोज अग्रवाल रायगढ़ बीआरसी के द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम को बच्चों के शैक्षणिक उन्नति के लिए बहुत ही उपयोगी करार दिया। भ्रमण कार्यक्रम में सहायक प्रभारी राजकमल पटेल तथा सहयोगी के रूप में सौरभ पटेल, खगेश्वर साहू, ईश्वर पटेल का विशेष सहयोग रहा। इसके अलावा सभी विकासखंड से बच्चो के साथ उनके प्रभारी शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे।