पेयजल आपूर्ति के लिए नल-जल योजना के कार्यों में लाए तेजी-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल
पेयजल आपूर्ति के लिए नल-जल योजना के कार्यों में लाए तेजी-कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल
जिले में चल रहे निर्माणाधीन कार्यों में प्रगति लाने के दिए निर्देश
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक
रायगढ़, 13 मार्च 2024/ पेयजल आपूर्ति के किए जा रहे नल-जल योजना के कार्यो को तेजी के साथ पूर्ण करें, ग्रीष्म ऋतु में किसी भी क्षेत्र में पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए सुनिश्चित करें। उक्त बातें आज कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टायलो मण्डावी, डीएफओ धरमजयगढ़ श्री अभिषेक जोगावत, एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े, आयुक्त नगर निगम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री गोयल ने ग्रीष्मकाल में पेयजल की समस्या के मद्देनजर नल-जल योजना अंतर्गत पेयजल आपूर्ति के सभी कार्यो की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे विद्युत विस्तार, टंकी निर्माण, नलों के कनेक्शन के कार्य को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश ईई पीएचई को दिए। उन्होंने कहा कि सभी जल स्त्रोत अतिशीघ्र प्रारंभ होने चाहिए। इस दौरान उन्होंने सभी एसडीएम को एसडीओ पीएचई के माध्यम से पानी टंकी के लिए चिन्हांकित स्थानों, टेस्टिंग, विद्युत कनेक्शन जैसे सभी प्रक्रिया का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। जिससे आने वाले दिनों में पेयजल की समस्या न हो।
कलेक्टर श्री गोयल ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वीकृत कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होने सभी निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया कि कोई भी प्रारंभ निर्माण कार्य रूकना नही चाहिए। उन्होंने सभी निर्माण कार्यो को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने स्वास्थ्य विभाग के भवन निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण एजेंसी को सभी स्थानों में कार्य प्रारंभ करने एवं आगामी बारिश से पूर्व निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। उन्होंने सभी निर्माण एजेंसियों को इन्फ्रास्टक्चर के कार्यो को गंभीरता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को आयुष्मान कार्ड निर्माण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही गर्भवती महिलाओं की पोर्टल में शत-प्रतिशत एन्ट्री संंबंधी भी निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि राजस्व एवं लोक सेवा गांरटी जैसे जनहित के कार्य प्रभावित नही होने चाहिए, सभी कार्यो को नियत समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने तहसीलवार राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी पेंडिग प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने श्रम विभाग को जिले में कार्यरत श्रमिकों के ईएसआईसी कार्ड बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने पीएमश्री स्कूल के कार्यो की जानकारी लेते हुए शिक्षा विभाग को सभी लघु कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करने तथा अतिरिक्त कमरों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने खाद्य विभाग को ई-केवाईसी में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने अग्निवीर के तहत थल सेना भर्ती में युवाओं के अधिक से अधिक पंजीयन के निर्देश दिएए ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके। उन्होंने जिले के पर्यटन स्थलों में उपलब्ध सुविधाओं की एन्ट्री करने तथा हेरीटेज वृक्ष चिन्हांकन की भी जानकारी ली।
डीबीटी के माध्यम से करें हितग्राही मूलक योजनाओं की राशि का वितरण
कलेक्टर श्री गोयल ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि विभागों में संचालित किसी भी हितग्राहीमूलक योजना में राशि का वितरण चेक के माध्यम से नही किया जाए। उन्होंने कहा कि विभागीय दिशा-निर्देशानुसार सामग्री वितरण को छोड़ कर राशि का वितरण संबंधित हितग्राहियों के बैक खातें में डीबीटी के माध्यम से किया जाना सुनिश्चित करें।
पहाड़ी कोरवा परिवारों को योजनाओं से करें लाभान्वित
कलेक्टर श्री गोयल ने जिले में निवासरत पहाड़ी कोरवा जनजाति परिवारों के चिन्हांकन के कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कोरवा परिवारों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।