स्वनिधि से मिला स्ट्रीट वेंडर को सम्मान
स्वनिधि से मिला स्ट्रीट वेंडर को सम्मान
रायगढ़। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से स्ट्रीट वेंडर को अपने कारोबार को बढ़ाने में मदद के साथ सम्मान भी मिला है। इससे वह अपने परिवार का भरण पोषण बेहतर तरीके से कर पा रहे हैं।
उक्त बातें माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना समारोह के उद्बोधन में कही। निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देश से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण निगम सभाकक्ष में लाभार्थियों के लिए किया गया था। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम लोगों को समर्पित हैं, जो हमारे आसपास हमारे लिए रोजमर्रा की चीज जुटाने के कार्य करते हैं। कोरोना काल में हमने इन हमारे आसपास रेहड़ी पटरी ठेला लगाने वालों की ताकत भी देखी है। प्रधानमंत्री स्वनिधि के तहत सीधे 1 लाख लोगों को लोन के रुपए ट्रांसफर कर दिए गए हैं। इससे ठेला रेहड़ी पटरी लगाने वालों को उनके कारोबार को बढ़ाने में मदद मिलेगी और वह अपने परिवार का बेहतर भरण पोषण कर सकेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि उनके दुकान भले ही छोटी रहती है, लेकिन इसके सपना उनके सपने बड़े होते हैं और उनके सपनों को सरकार करने हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में मेट्रो फेज 4 के दो कॉरिडोर का लोकार्पण भी किया गया। इसमें इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक मेट्रो चलेगी। इससे पूर्व पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्वागत संबोधन दिया और कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। इस दौरान 5 हितग्राहियों को सांकेतिक रूप में लोन का चेक प्रदान किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हितग्राही शामिल हुए