Uncategorized

प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान, सराहनीय सहयोग के लिए जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार सम्मानित

प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान, सराहनीय सहयोग के लिए जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार सम्मानित

तमनार व घरघोड़ा के 154 टीबी संक्रमितों को प्रतिमाह की गई राशन सामग्री की उपलब्धता

रायगढ़ /तमनार । प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में सराहनीय सक्रिय सहयोग प्रदान करने के लिए जिला कलेक्टर रायगढ़ श्री कातिकेय गोयल ने कलेक्टोरेट के सृजन सभागृह में जेएसपी फाउंडेशन, जेपीएल तमनार को सम्मानित किया। इस अभियान के तहत जेएसपी फाउंडेशन जेपीएल तमनार ने विकासखण्ड तमनार एवं घरघोड़ा ब्लॉक के 154 टीबी संक्रमितों को गोद लिया और सभी चिन्हित टीबी संक्रमितों को 02 वर्ष तक नियमित रूप से पूरक पोषण आहार के रूप में भोजन टोकरी प्रदान की, जिसने इस अभियान में उत्प्रेरक की भूमिका निभाई और परिणाम स्वरूप विकासखण्ड तमनार के कुल 03 ग्राम पंचायत और घरघोड़ा के 08 ग्राम पंचायत इस अभियान से टीबी संक्रमण मुक्त हुए हैं।
ज्ञातव्य हो कि भारत के महामहिम राष्ट्रपति माननीया श्रीमती दौपदी मुर्मू ने 9 सितम्बर 2022 को टीबी मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया था। राष्ट्रपति महोदया के इस देशव्यापी अभियान को जन आंदोलन बनाने एवं टीबी मुक्त भारत निर्माण के लिए निजी कंपनियों को जनजागरूता अभियान संचालित कर टीबी संक्रमितों को गोद लेने का आग्रह किया गया था। जिसके परिपालनार्थ जेएसपी फाउण्डेशन जेपीएल तमनार ने विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी तमनार एवं घरघोड़ा के सहयोग से टीबी संक्रमितों को राशन सामग्री वितरण सह जागरूकता कार्यकम प्रारंभ किया था। जिसके परिणाम स्वरूप तमनार के ग्रामपंचायत भुईकुर्री, डारामा एवं टीहलीरामपुर एवं घरघोड़ा के बिछीनारा, चारभाठा, छोछे गुमड़ा, डेहरीडीह, फगुरम, कुड़ुमकेला, करमीभौना, पोतरापाली, पोरडा, अमलीडीह, कोसमघाट, तुमीडीह, चोटीगुड़ा ग्रामपंचायत के कुल 154 टीबी मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। टीबी संक्रमितों को फुड बास्केट में मल्टीग्रेन आटा, तेल, दूध पाउडर, दाल व अण्डा प्रदान किया जाताm रहा है।
पुरूस्कार से जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार को सम्मानित किये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए श्री ऋषिकेश शर्मा, विभागाध्यक्ष, सीएसआर जेपीएल तमनार ने कहा कि जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार अपने उच्च प्रबंधन के सक्रिय व प्रेरणास्त्रोत मार्गदर्शन में सदैव स्वास्थ्य के प्रति जागरूक व संवेदनशील रहा है। इसी क्रम में रायगढ़ जिले के तमनार व घरघोड़ा ब्लाक के 154 टीबी मरीजों को फुड बास्केट वितरण कार्यक्रम 02 वर्ष पूर्व प्रारंभ किया था और आज इस परिश्रम का फल हमारे टीबी संक्रमितों का टीबी मुक्त होने के रूप में मिला। उन्होनें आस्वस्थ किया कि जेएसपी फाउण्डेशन तमनार आने वाले समय में भी स्वास्थ्य वातावरण निर्माण में अपनी प्रतिबद्धता दोहराती रहेगी। श्री शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रायगढ़, बीएमओ, सीएचसी तमनार व घरघोड़ा एवं संस्थान के उच्च प्रबंधन को उनके सराहनीय सहयोग के लिए आभार ज्ञापित किया।

Latest news
बडे हरदी में जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित..संकुल सोडेकेला को मिला ओवरआल चैम्पियन ... सरवानी में आयोजित पशु मेला में उत्कृष्ट पशुपालक हुए सम्मानित...दुधारू पशु श्रेणी में चूड़ामणि पटेल क... विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 24 दिसम्बर को सुशासन सप्ताह : गांव की ओर पहुंचा प्रशासन, घर पहुंच हितग्राहियों को वितरित किया जाति एवं निवास प्रमा... उपार्जन केंद्र से धान परिवहन कर रहे मिलर के ट्रक में लगी आग...फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, कोई ह... ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद लगातार पांचवे दिन निगम की टीम सड़कों परअतिक्रमण और अवैध कब्जाधारियों पर लगातार कार्यवाही भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों….युवा एवं सुदृढ़ नेतृत्व देगा अंचल में भाजपा की यु... नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 232 लोग हुए लाभान्वित मेसर्स एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड में जांच के बाद की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही...कारखाने के रोलि...