एकलव्य आवासीय विद्यालय: कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु मंगाये गये ऑनलाईन आवेदन
एकलव्य आवासीय विद्यालय: कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु मंगाये गये ऑनलाईन आवेदन
रायगढ़, 15 मार्च 2024/ भारत सरकार, जनजातीय कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली अंतर्गत गठित राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति, नई दिल्ली द्वारा प्रवर्तित एवं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2024-25 में कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु 18 मार्च 2024 से पंजीयन प्रारंभ है।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु नियमावली एवं प्रवेश नीति का अवलोकन तथा प्रवेश हेतु ऑनलाईन पंजीयन वेबसाईट https://eklavya.cg.nic.in पर कर सकते है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास शाखा, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।
ऑनलाईन आवेदन फार्म भरने की तिथि
वेबसाईट में ऑनलाईन आवेदन फार्म प्रारंभ की तिथि 18 मार्च 2024 से तथा ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2024 तक है। ऑनलाईन भरे गये फार्म में त्रुटि सुधार की तिथि 19 से 26 अप्रैल 2024 रात्रि 11.59 बजे तक तथा प्रवेश परीक्षा की तिथि 18 मई 2024 है।