रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र के 47 कार्यों हेतु 15 करोड़ से अधिक राशि स्वीकृत
रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र के 47 कार्यों हेतु 15 करोड़ से अधिक राशि स्वीकृत
बीटी व सीसी रोड, 20 लाख लीटर के ओव्हर हेड टेंक व विभिन्न स्थानों पर मुक्तिधाम के निर्माण कार्य स्वीकृत
वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी की पहल पर निर्माण कार्यों के लिए मिली स्वीकृति
रायगढ़, 16 मार्च 2024/ राज्य शासन ने नगर निगम रायगढ़ अंतर्गत विभिन्न 47 निर्माण तथा विकास कार्यों के लिए 15 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की है। प्रदेश के वित्त मंत्री व रायगढ़ विधायक श्री ओ.पी.चौधरी की पहल से निर्माण कार्यों के प्रस्ताव को उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरूण साव स्वीकृति प्रदान की है। इन निर्माण कार्यों में शहर के भीतर डामरीकृत सड़कों व सीसी रोड निर्माण को प्राथमिकता से शामिल किया गया है। इसके साथ ही 20 लाख लीटर के ओव्हर हेड टेंक का निर्माण भी शामिल है जिससे शहर के भीतर जल आपूर्ति में सुविधा होगी। शहर में विभिन्न स्थानों पर मुक्तिधाम के निर्माण भी स्वीकृत किए गए है। स्वीकृत कार्यों में अधोसंरचना मद अंतर्गत 25 कार्यों के लिए 7 करोड़ 99 लाख 22 हजार रूपये स्वीकृत किए गए है। वहीं 15 वे वित्त आयोग के अनटाईड ग्रांड अंतर्गत 20 कार्यों के लिए 4 करोड़ 69 लाख 80 हजार व टाईड ग्रांड जल प्रबंधन हेतु 2 कार्यों के लिए 2 करोड़ 41 लाख 95 हजार सहित कुल 15 करोड़ 10 लाख 97 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जारी स्वीकृति आदेश के अनुसार रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत अधोसंरचना मद अंतर्गत स्वीकृत 25 कार्यों में 48 लाख 50 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 48 बोईरदादर चौक से शालिनी स्कूल तक बीटी रोड निर्माण कार्य, 34 लाख 97 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 18/19 तुलसी होटल से गांधी प्रतिमा एवं मालधक्का रोड तक बीटी रोड निर्माण कार्य, 48 लाख 58 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 21 बेलादुला स्कूल से पीपल पेड़ तक बीटी रोड निर्माण कार्य, 49 लाख 33 हजार रुपये की लागत से उर्दना में मेन रोड से 6 वीं बटालियन ऑफिस तक बीटी सड़क निर्माण कार्य, 50 लाख रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 42 अमलीभौना प्राथमिक शाला से बाबाधाम मुख्य मार्ग से बस्ती तक बीटी रोड निर्माण कार्य, 15 लाख रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक मेन रोड से सहदेवपाली बस्ती तक सीसी रोड निर्माण कार्य, 35 लाख रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 08/09 रियापारा चौक से संबरी स्प्रे पेंटिंग शॉप चांदमारी (रामपुर मेन रोड)तक बीटी रोड निर्माण कार्य, 35 लाख 15 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 41 छातामुड़ा मेन गेट से बस्ती तक बीटी रोड निर्माण कार्य, 01 करोड़ 21 लाख 73 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 37 शंकर टिम्बर (पुलिया)से बेनीकुंज तक बीटी रोड निर्माण कार्य, 17 लाख रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 33 गांधी नगर से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से मेन रोड तक बीटी रोड निर्माण कार्य, 03 लाख 50 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 22 उदासी घर से माखीजा घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य, 12 लाख 50 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 45 भगवानपुर शिव मंदिर से स्कूल तक बीटी रोड निर्माण कार्य, 30 लाख रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 27 गुरू द्रोण स्कूल से शिशुपाल घर तक बीटी रोड निर्माण कार्य, 23 लाख 80 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 23 चक्रधरनगर चौक से गांगुली घर कसेर पारा तक सीसी सड़क निर्माण कार्य, 05 लाख 39 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 9 लता सदन से पप्पू किराना तक सीसी रोड निर्माण कार्य, 09 लाख 96 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 38 रेखा ब्यूटी पार्लर से सोनकर घर एवं जायसवाल घर से महंत घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य, 04 लाख रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 32 पंडा घर से पप्पू घर तक आर.सी.सी.नाली निर्माण कार्य, 20 लाख रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 2 में बुजबधान तालाब के पास नाला निर्माण कार्य, 42 लाख 98 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 10 मधुवन मस्जिद से बाबा सिंह घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य, 36 लाख 83 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 10 एस.एल.आर.एम.सेंटर के बगल में मुक्तिधाम निर्माण कार्य, 20 लाख रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 28 में पंजरी प्लांट के पास मुक्तिधाम निर्माण कार्य, 40 लाख रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 10 सीएमएचओ तिराहा भगवानपुर मुक्तिधाम में बाउण्ड्रीवाल, दरवाजे एवं पाथवे निर्माण कार्य, 30 लाख रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 29 में कयाघाट मुक्तिधाम में पाथवे, शेड एवं अन्य निर्माण कार्य, 30 लाख रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 47 मरघट्टी पारा विजयपुर में पाथवे, शेड एवं अन्य निर्माण कार्य व 35 लाख रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 4 जगतपुर मुक्तिधाम निर्माण कार्य के काम शामिल है।
इसी प्रकार 15 वे वित्त आयोग अनटाईड ग्रांड अंतर्गत स्वीकृत कार्यों में 12 लाख 55 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 2 में लक्ष्मण घर से शीतला मंदिर तथा शीतला मंदिर से गोविन्द भवन तक सीसी सड़क निर्माण कार्य, 6 लाख 80 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 3 में फिरत ओंगरे घर से रेमिश बैंक घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य, 7 लाख 9 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 4 जगतपुर में मुख्य मार्ग (जीएसटी कार्यालय) के पास से पिन्टु शर्मा घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य, 10 लाख 8 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 5 बापू नगर में केजीएन होटल से शौकी सिंह घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य, 15 लाख 32 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 18 पोस्ट ऑफिस के पीछे ओम मोबाईल से सांसद निवास तक बीटी सड़क निर्माण कार्य, 15 लाख 35 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 19 सुभाष चौक श्याम मंदिर के पास आरसीसी नाली निर्माण कार्य, 22 लाख 05 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 20 शहीद चौक से शनि मंदिर तक बीटी सड़क निर्माण कार्य, 5 लाख 44 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 21 शशि घर से गुप्ता घर तक आर.सी.सी.नाली निर्माण कार्य, 29 लाख 83 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 22 सुरभि डेयरी से सुमित घर की ओर मुख्य मार्ग के पास तक बीटी रोड निर्माण कार्य, 14 लाख 80 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 24 मोदी नगर में पौनी पसारी के पास नाला निर्माण कार्य, 88 लाख 76 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 26/27 जियो मार्ट के सामने से हाऊसिंग बोर्ड बिल्डिंग तक अतरमुड़ा रोड बीटी सड़क निर्माण कार्य, 15 लाख 77 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 27 में शुभ ब्यूटी पार्लर से जगन्नाथ पुरम कालोनी तक बीटी सड़क निर्माण कार्य, 40 लाख 53 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 28/29 आयुर्वेदिक हॉस्पिटल से मिनी माता चौक तक बीटी सड़क निर्माण कार्य, 4 लाख 13 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 29 जेल काम्पलेक्स से शनि मंदिर पुलिया तक आर.सी.सी.नाली निर्माण कार्य, 32 लाख 70 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 29/30 पंडित दीनदयाल गार्डन से कयाघाट चौक तक बीटी सड़क निर्माण कार्य, 05 लाख 07 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 37 प्रायमरी हेल्थ सेंटर मेन रोड से नामदेव महिलाने घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य, 05 लाख रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 39 दीपमाला घर से रेलवे बंगलापारा स्कूल जयहिंद गली तक सीसी रोड एवं बाक्स कल्वर्ट निर्माण कार्य, 09 लाख 84 हजार रूपये की लागत से वार्ड क्रमांक 45 टाटा शोरूम से हनुमान नाला तक आर.सी.सी.नाली निर्माण कार्य, 80 लाख 20 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 47 क्रेजी फास्ट फूड सेंटर से विजयपुर चौक से इंदिरा विहार चौक तक बीटी सड़क निर्माण कार्य, 48 लाख 49 हजार रुपये की लागत से मुख्य मार्ग के दोनों ओर फुटपाथ निर्माण कार्य शामिल है। साथ ही 15 वे वित्त आयोग अंतर्गत टाईड ग्रांड जल प्रबंधन के तहत 72 लाख 39 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 19 टाऊन हाल निगम कार्यालय फिडर लाईन एवं डिस्ट्रीब्यूशन बिछाने का कार्य तथा 01 करोड़ 94 लाख 18 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 19 टाऊन हाल परिसर में 20 लाख लीटर क्षमता का ओव्हर हेड टेंक का निर्माण कार्य शामिल है।