संसदीय क्षेत्र क्रमांक 2 रायगढ़ के लिए 7 मई को होगा मतदान, 4 जून को होगी मतगणना
संसदीय क्षेत्र क्रमांक 2 रायगढ़ के लिए 7 मई को होगा मतदान
रायगढ़ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के सभी 11 संसदीय क्षेत्र के लिए सामान्य निर्वाचन के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेय गोयल ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि रायगढ़ संसदीय क्षेत्र क्रमांक 2 के लिए 7 मई को मतदान होगी ।इस हेतु अधिसूचना 12 अप्रैल को जारी की जाएगी ।नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2024 , नामांकन पत्रों की संविक्षा 20अप्रैल 2024 तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2024 व मतदान 7 मई 2024 को होगी ।वही मतगणना 4 जून 2024 की जायेगी । इस तरह आज से रायगढ़ संसदीय क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। रायगढ़ संसदीय क्षेत्र में कुल 8 विधानसभा क्षेत्र है जिनमे रायगढ़ जिले के चार विधानसभा ,जशपुर जिले के तीन और सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के एक विधान सभा क्षेत्र है । रायगढ़ संसदीय क्षेत्र में 2367 मतदान केंद्र बनाए गए हैं तथा 18,29,067 मतदाता है । मतदान सुचारू रूप से संचालन के लिए पुलिसिंग व्यवस्था भी कर ली गई है। संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हाकित कर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे। वही अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट भी बनाए गए हैं जहा सतत निगरानी रखी जाएगी ताकि चुनाव आचार संहिता को प्रभावित करने वाले गलत गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।