बनोरा में आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर के जरिए 102 मरीजों को लाभ
बनोरा में आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर के जरिए 102 मरीजों को लाभ
रायगढ़। मानव सेवा हेतु समर्पित संस्थान अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा के तत्वाधान में आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 102 मरीजों में जांच का लाभ मिला। लोगो के जीवन में फैले अंधकार को दूर करने हेतु यह संस्थान माह के दो बार निः शुल्क नेत्र जांच करता है। नेत्र रोग विशेषज्ञ डां. आर. के. अग्रवाल द्वारा यह जांच की जाती है।अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र के तहत अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा , रायगढ़ में आयोजित इस नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में बनोरा,महापल्ली, सकरबोगा, बेलेरिया, सियारपाली, तरईपाली, कुसमेल,कनकतुरा,बारहद्वारा, विजयपुर, बरगढ़, कोयलंगा, अंगुल, कांदाढ़ोंडा,गोपालपुर, सिरौली,डेहरीडीपा,खरसिया,छुहिपाली,नवापारा ,कोशापाली,भाठेंनपाली,जामगांव स्टेशन , तरकेला, नुआपाली ,सेमलिया, त्रिभोना, बासेनपाली, लोइंग, रायगढ़ रेणुकूट,बड़गांव,कोलेईबहाल, ब्रजराजनगर ,बड़ेकोटकोनी ,कारीछापर,बेहरापालीअमलीभौना, लहंगापाली ,ढुलूंडा,कांटापाली,कोतलिया,मेदनीपुर, गांवो से मरीज आए थे जिन्हे नेत्र जांच का लाभ मिला। इस शिविर में 32 मरीजों को निःशुल्क चश्मा वितरित किया गया वही 51 मरीज़ों का चश्मा बनने हेतु भेजा गया है उन्हे अगले नेत्र शिविर में वितरित किया जाएगा । 33 मरीजों को नेत्र सम्बन्धित ड्राप दिया गया। आठ मरीज मोतियाबिंद के चिन्हित किए गए। जिन्हें चिकित्सको द्वारा उचित परामर्श दिया गया । प्रबंधन द्वारा आगामी नेत्र जांच शिविर हेतु 7 अप्रैल 2024 रविवार की जानकारी दी गई है।